लुभावने मैसेज के झांसे में आने वाले हो रहे साइबर ठगी का शिकार
अपराधी किस तरह अपना जाल फेंककर लोगों को ठगते हैं साथ ही मोबाइल पर लुभावने मैसेज और लिंक भेजते हैं, जिस पर क्लिक करते ही आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं, डर दिखाकर फोन और वीडियो कॉल के जरिए भी लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि अनजाने कॉल, मैसेज से दूरी बनाए, किसी की झांसे में न आए। साइबर जागरुकता कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भी अपने अनुभव बताए, साथ ही अभियान की सराहना करते हुए संकल्प लिया कि वे खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।नागरिकों ने कहा- पत्रिका ने जो अभियान शुरू किया उसका लाभ लोगों को
आज साइबर फ्रॉड सबसे बड़ी सामाजिक समस्या
आज साइबर फ्रॉड सबसे बड़ी समस्या समाज के लिए बन गया है, आए दिन साइबर धोखाधड़ी को लेकर मामले सामने आ रहे हैं। इसे लेकर पत्रिका ने जो अभियान शुरू किया है, वह सराहनीय है और निश्चित तौर पर इसका लाभ लोगों को मिलेगा। जानकारी के अभाव में कई लोग धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं, इससे बचाव बहुत ज्यादा जरूरी है। -हीरालाल श्रीवास
अलर्ट रहकर ही कर सकते हैं बचाव
साइबर फ्रॉड की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है, इसे लेकर सर्तकता जरूरी है। कई लोग जाने अनजाने में इसका शिकार हो जाते हैं। ऐसे में अलर्ट रहकर ही हम इससे बचाव कर सकते हैं, पत्रिका ने यह बहुत अच्छी पहल शुरू की है, इसका लाभ समाज को मिलेगा, लोग अगर जागरुक होंगे तो हम इससे आसानी से निपट सकते हैं। -शैलेष सेन
पत्रिका का अभियान सराहनीय
आज साइबर फ्रॉड सबसे बड़ी समस्या समाज के लिए बन गया है, आए दिन साइबर धोखाधड़ी को लेकर मामले सामने आ रहे हैं। इसे लेकर पत्रिका ने जो अभियान शुरू किया है, वह सराहनीय है और निश्चित तौर पर इसका लाभ लोगों को मिलेगा। जानकारी के अभाव में कई लोग धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं, इससे बचाव बहुत ज्यादा जरूरी है। -वर्षा सराठे
बेटे का नाम लेकर बनाना चाह रहे थे शिकार, बेटा मेरे सामने ही था
कुछ माह पहले मेरे पास एक वीडियो कॉल आया जिसमें एक व्यक्ति पुलिस अधिकारी की तरह केप लगाकर बैठा था, मैंने कॉल उठाया तो कहा कि आपके बेटे ने किसी के साथ छेड़छाड़ की है, जबकि उस समय मेरा बेटा घर पर मेरे सामने ही था। इस तरह के पैतरें अपनाकर साइबर ठग लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं। इससे बचाव जरूरी है। -घनश्याम सेन ये भी पढ़ें: Patrika Raksha Kavach Abhiyan: पत्रिका स्टिंग में चौंकाने वाला खुलासा, ऐसे बना रहे साइबर ठगी का नेटवर्क ये भी पढ़ें: बेटे की मन्नत पूरी करने बीमार, बूढ़ी मां को कमरे बंद कर गया बेटा, भूख-प्यास से मौत