त्योहारी सीजन पर लगने वाले इस मेले में शहर के लगभग दो दर्जन डेवलपर्स भाग ले रहे है। मेला स्थल पर निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के स्टॉल भी लगेंगे ताकि शहरवासियों को आसानी से प्रॉपर्टी फायनेंस हो सके।
पत्रिका प्रॉपर्टी एक्सपो (प्रोपेक्स-2024) को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यहां लगने वाले डोम में शहर के प्रमुख एवं प्रतिष्ठित डेवलपर्स शहर के चारों तरफ फैली प्रॉपर्टी के बारे में न केवल जानकारी देंगे बल्कि साइड विजिट भी कराएंगे।
मेला स्थल पर प्रॉपर्टी की बुकिंग कराने पर विजिस्टर्स को एश्योर्ड गिफ्ट भी दिए जाएंगे। प्रॉपर्टी एक्सपो के मैन स्पांसर सेज रियल्टी है। पावर्डवाय में मधुवन ग्रुप, ऑशिमा डेवलपर्स और शालिगराम डेवलपर्स हैं।
मेले में जो प्रॉपर्टी को देखने एवं बुकिंग करने को मिलेगी, वह सर्वसुविधायुक्त होगी। डेवलपर्स का कहना है कि उनके प्रोजेक्ट में बिजली, पानी, सड़कें सहित कवर्ड कैंपस की सुविधा उपलब्ध है। Patrika Property Sale: