भोपाल में प्रॉपर्टी खरीदने का आ रहा सुनहरा अवसर, प्रॉपर्टी के दाम राजधानी में अन्य शहरों से कम, रेरा एप्रूव्ड एवं अनुमति प्राप्त रहेगी प्रॉपर्टी, एक ही छत के नीचे होगी पूरे शहर की प्रॉपर्टी…।
भोपाल•May 01, 2024 / 01:26 pm•
Manish Gite
patrika property sale bhopal- शहर में बेहतर लोकेशन के मकान, प्लॉट सहित कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदने का एक सुनहरा अवसर जल्द ही आ रहा है। ‘पत्रिका’ अपने सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए यह अवसर शहरवासियों को उपलब्ध कराने जा रहा है। पत्रिका द्वारा आगामी 2 मई को बिट्ठन मार्केट में प्रॉपर्टी सेल लगाई जा रही है, जिसमें शहर के प्रमुख डेवलपर्स अपने प्रोजेक्ट के साथ शामिल होंगे। इस सेल में प्रॉपर्टी की बुकिंग करने वालों को आकर्षक छूट भी मिलेगी। बिट्ठन मार्केट में आयोजित प्रॉपर्टी सेल में राजधानी के प्रतिष्ठित दो दर्जन से अधिक डेवलपर्स हिस्सा लेंगे।
Hindi News / Bhopal / Patrika Property Sale: ‘पत्रिका प्रॉपर्टी सेल’ 2 मई से भोपाल में, यहां मिलेगी सबसे सस्ती प्रॉपर्टी