भोपाल

patrika positive news: घर के पास पहुंचेगी कोविड मोबाइल यूनिट, लेगी सैंपल

patrika positive news : शहर में 76 स्थानों पर कोरोना टेस्ट, सुबह 10 से शाम 6 बजे तक दो-दो घंटों के लिए चार स्थानों पर आयोजित हो रहा जांच शिविर

भोपालMay 21, 2021 / 09:18 am

Hitendra Sharma

Patrika Positive News

भोपाल. मध्य प्रदेश में मार्च-अप्रैल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा था, प्रदेश में कोरोना जांच के लिए लंबी लाइनें लग रही थीं, वहीं अब लोगों को टेस्ट कराने के लिये कहीं नहीं जाना पड़ेगा। नई व्यवस्था के तहत अब आपके घर के पास कोरोना टेस्ट हो जाएगा। इसके लिये कोविड मोबाइल जांच यूनिट आपके घर के पास आकर सेंपल लेगी और जांच करेगी।

Must see: MP में कोरोना के ताजा आंकड़े

जांच शिविरों की जानकारी भोपाल निगम अमला लाउडस्पीकर से दे रहा है। हर जोन के तय किए गए चार-चार स्थानों पर सुबह 10 से शाम छह बजे तक दो-दो घंटे के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। कम होते कोरोना मामलों के बीच नगर निगम ने जांच की गति बढ़ाई है। जोन क्षेत्रों में 76 स्थानों पर जांच शिविर लगाए गए, जिसमें 560 लोग जांच के लिए पहुंचे। ऐसे में एक शिविर का औसत सात रहा, जांच शिविर शनिवार तक चलेंगे।

Must see: ऑनलाइन पढ़ाई से धुंधला रही बच्चों की आंखें

कोरोना टेस्टिंग का नया अभियान शुरू
कोरोना नियंत्रण के लिए गुरुवार को मोबाइल यूनिट की शुरुआत की गई। बुद्ध मंदिर शिवनगर से चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने इसकी शुरुआत की। यह मोबाइल यूनिट नगर निगम भोपाल के प्रत्येक जोन में जाकर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की जांच करेगी। शहरी क्षेत्रों में मोबाइल यूनिट जाएगी और सैम्पल एकत्र करेगी। कोरोना जांच के लिए 19 मोबाइल यूनिट कोविड जांच टीम बनाई गई है। यह टीम पूरे शहर में दिन भर घूमेगी और लगभग 80 स्थानों पर जाएंगी।

Must see: कोरोना से मरने वालों के परिवार को सरकार देगी 1 लाख रुपये

लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार किया जाएगा कि यदि किसी को लक्षणहैं तो वह इस मोबाइल यूनिट पर आकर अपना कोरोना टेस्ट करवा सकता हैं। अगर वह व्यक्ति पॉजिटिव निकलता है तो उसे मेडिकल किट भी उपलब्ध करवाई जाएगी। मंत्री सारंग ने शासकीय प्राथमिक स्कूल बडवई करोंद में टेस्टिंग का निरीक्षण किया और लोगों से अधिक से अधिक टेस्टिंग कराने की अपील की। बड़वई करोंद में 18 प्लस के वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Hindi News / Bhopal / patrika positive news: घर के पास पहुंचेगी कोविड मोबाइल यूनिट, लेगी सैंपल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.