दरअसल राजधानी एक्सप्रेस से रायपुर से दिल्ली जा रहे एक मरीज की तबियत अचानक खराब होने लगी, उन्हें ब्रेन हेमरेज की शिकायत है और दिल्ली एम्स में दिखाने के लिए ले जाया जा रहा था, इसी बीच देर रात रेलवे के वाणिज्य कंट्रोल रूम भोपाल को फोन कर सूचना मिली की राजधानी एक्सप्रेस में एक व्यक्ति की तबियत बिगड़ गई है, शायद उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है, उनका ऑक्सीजन लेवल काफी गिर गया है, ट्रेन करीब ४ बजे भोपाल स्टेशन पर पहुंचने वाली है, इस बात की जानकारी तुरंत हेल्थ केयर फाउंडेशन को दी गई, ऐसे में संगठन के लोगों ने रात को ही भागदौड़ कर चिरायु हॉस्पिटल से ऑक्सीजन सिलेंडर लाए और तुरंत पहुंचकर पहुंचकर मरीज को ऑक्सीजन मुहैया कराई, जब संस्था के लोग कोच में पहुंचे तो उनके साथ चल रहे लोगों की आंखों में आंसू थे, वे परेशान थे कि कैसे दिल्ली तक पहुंच पाएंगे, इनकी जान वहां तक जाने पर बचेगी या नहीं, लेकिन ऐन वक्त पर संजीवनी बूटी की तरह ऑक्सीजन लेकर पहुंचे लोगों ने उनकी जान बचा ली, ये लोग सीपीएचडी हेल्थ केयर फाउंडेशन से जुड़े हैं, इनकी संस्था के सदस्यों ने रातोंरात ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर चलती ट्रेन में यात्री की जान बचाई, जिसकी सराहना ट्रेन में सवार लोगों के साथ ही वे लोग भी कर रहे हैं, जिन्हें इस घटना की जानकारी मिल रही है।
यह भी पढ़ें : फ्री में हो रहा यहां लाखों रुपए का इलाज और ऑपरेशन
बताया जा रहा है कि ट्रेन से मरीज के साथ चल रहे अटेंडर धीरज का फोन आया था, उनके साथ एक 40 वर्षीय ब्रेन हेमरेज के मरीज थे, जिन्हें दिल्ली एम्स ले जाया जा रहा था, लेकिन रायपुर से निकलने के बाद नागपुर पहुंचने से पहले ही उनका ऑक्सीजन लेवल गिरने लगा, इसके उन्होंने डॉक्टर से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करें, तब जाकर उन्होंने भोपाल स्टेशन पर उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य जावेद अंसारी को जानकारी दी, जिन्होंने फाउंडेशन से जुड़े सदस्यों को फोन लगाकर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर मरीज की मदद करने के लिए कहा, इस पर एनजीओ संगठन सीपीएचडी हेल्थ केयर फाउंडेशन के लोगों ने तुरंत मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए।