पार्वती वृह्द बांध- राजगढ़ के रेसाई गांव के पास बन रहे इस बांध को पार्वती वृह्द बांध के नाम से जाना जाता है। जल संसाधन विभाग की एक टीम ने बांध के कार्यां का मौके पर जाकर जायजा लिया. विभाग के निरीक्षण दल ने इसके बाद अपनी रिपोर्ट में दी जिसमें बताया गया कि इस बांध का समस्त सिविल वर्क पूर्ण होने की कगार पर है. बांध के गेट का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है जिसे जल्द ही पूर्ण किया जाएगा।
यह बांध 1816 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। बांध की क्षमता कुल 162 मिलियन घनमीटर है. इससे पूरे इलाके की 142 हजार हेक्टेयर के रकबे में सिंचाई हो सकेगी। इस बांध का लाभ आसपास के जिलों के किसानों को भी मिलेगा. राजगढ़ के साथ ही सीहोर और भोपाल जिले के किसान भी सिंचाई के लिए इसका लाभ उठा सकेंगे। बांध से दबावयुक्त पाइप से सिंचाई की व्यवस्था होगी। बांध बन जाने के बाद इन तीनों जिलों की 4217 हेक्टेयर जमीन डूब में आ जाएगी।
राजगढ़ जिले में मोहनपुरा और कुंडालिया के बाद यह तीसरा बांध – राजगढ़ जिले में मोहनपुरा और कुंडालिया के बाद यह तीसरा बांध बनाया जा रहा है. इस बांध का निर्माण सन 2018 में शुरू हुआ था. लॉकडाउन के चलते बीच में इसका काम रोक दिया गया था। अब एकबार फिर तेजी से काम किया जा रहा है।