दिल्ली/भोपाल. संसद भवन पर हमले के ठीक 22 साल बाद एक बार फिर संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी चूक आई है। 13 दिसंबर बुधवार को संसद भवन के अंदर दो युवकों ने स्मोक बम फोड़ दिए। हालांकि युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना से संसद में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि कुछ ही देर में संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले दोनों युवकों को संसद में मौजूद सांसदों और सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया। संसद भवन से पत्रिका रिपोर्टर रूपेश मिश्रा ने इस पूरे घटनाक्रम की पल पल की अपडेट दी है।
भोपाल•Dec 13, 2023 / 04:54 pm•
Shailendra Sharma
Hindi News / Videos / Bhopal / Parliament Attack Exclusive video : अचानक हुए अटैक से दहली संसद