भोपाल

दिव्यांग पैरा स्विमर ने बनाया रिकॉर्ड, 32 घंटे में पार किया 72 km लंबा इंग्लिश चैनल

English Channel swimmers- ग्वालियर के रहने वाले इंदौर के जीएसटी विभाग में पदस्थ सत्येंद्र सिंह लोहिया ने बनाया रिकॉर्ड…।

भोपालJul 20, 2023 / 04:12 pm

Manish Gite

ग्वालियर के रहने वाले सत्येंद्र सिंह लोहिया। जिन्होंने पार किया इंग्लिश चैनल।

 

 

क्या आप सोच सकते हैं कि कोई दिव्यांग व्यक्ति 10 डिग्री तापमान में 72 किलोमीटर की तैराकी कर सकता है। वह भी 32 घंटे तक। यह कमाल कर दिखाया है इंटरनेशनल पैरा स्विमर सत्येंद्र सिंह लोहिया ने। ग्वालियर के इस शख्स ने अपनी जान को जोखिम में डालकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया। लंदन में सत्येंद्र ने 18 जुलाई सुबह 1 बजे इंग्लिश चैनल टू-वे (English Channel two way) की लगातार 72 किलोमीटर लंबी तैराकी शुरू की थी। 6 सदस्यों वाली टीम में शामिल होकर 32 से 36 घंटों में सत्येंद्र ने इसमें सफलता हासिल कर ली। सत्येंद्र इसके लिए पिछले 6 माह से मेहनत कर रहे थे।

 

रात में भी की स्विमिंग

पैरा स्विमिंग एंड पायलटिंग फेडरेशन यूके की ओर से आयोजित इंटरनेशनल स्विमिंग मैराथन में पश्चिम बंगाल के रिमो साहा, हरियाणा के मनजीत सिंह और तेलंगाना के शिवा कुमार ने रिले में साथ दिया। सत्येंद्र के चीफ कोच विजय कुमार माइंडी और प्रणामी बरुआ हजारीका सहित प्रिया दास के साथ मेडिकल स्टाफ पूरे समय मोटर बोट में मौजूद था।

 

सरकारी नौकरी में हैं सत्येंद्र

ग्वालियर के रहने वाले सत्येंद्र सिंह लोहिया इंदौर के जीएसटी विभाग में कार्यरत हैं। सत्येंद्र 2007 में तैराकी शुरू करने के बाद से सात नेशनल और तीन इंटरनेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुके हैं। अब तक नेशनल में 20 मेडल और 5 गोल्ड मेडल हासिल किए। जबकि पहला इंटरनेशनल गोल्ड मेडल सत्येंद्र को 2017 में सिडनी में मिला। 23 जून 2018 को लंदन में इंग्लिश चैनल रिले पार करने के बाद उन्होंने 2019 में अमेरिका में कैटरीना चैनल पार कर दूसरी बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। इसके बाद 2020 में राष्ट्रपति की ओर से उन्हें तेनजिंग नोर्गे पुरस्कार से नवाजा गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दी बधाई

लंदन से खबर मिलते ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जाहिर की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट संदेश में कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय पैरा स्विमर सत्येंद्र को लंदन के डोवेर और फ्रांस के Wissant के बीच स्थित विश्व प्रसिद्ध English Channel two way पार करने पर हार्दिक बधाई। आपकी इस उपलब्धि ने मध्यप्रदेश एवं सम्पूर्ण देश को गौरवान्वित किया है। आप इसी तरह आगे बढ़ते रहे और देश-दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन करें, शुभकामनाएँ।

Hindi News / Bhopal / दिव्यांग पैरा स्विमर ने बनाया रिकॉर्ड, 32 घंटे में पार किया 72 km लंबा इंग्लिश चैनल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.