पन्ना टाइगर रिजर्व का है वीडियो बता दें कि टाइगर के डर से पेड़ पर चढ़े तेंदुए का ये वीडियो एमपी के पन्ना टाइगर रिजर्व का है। यहां टूरिस्ट आए तो टाइगर देखने थे…लेकिन उनकी खुशनसीबी देखिए कि उन्हें वाइल्ड लाइफ का ऐसा नजारा देखने को मिला जिसमें डर भी था और रोमांच भी। पन्ना टाइगर रिजर्व के मंडला गेट में एंटर करते ही टूरिस्ट उस वक्त अचानक सहम गए, जब उन्होंने तेंदुए को टाइगर से डरकर भागते देखा। लेकिन उनके डर ने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और उन्होंने तुरंत कैमरा निकालकर सारा नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया।
जब तक टाइगर दिखता रहा, छिपा रहा तेंदुआ
वीडियो में तेंदुए की दहशत साफ नजर आई। एक्सपर्ट का कहना है कि दरअसल तेंदुआ टाइगर की टेरिटरी में था। इस बात को तेंदुआ समझ गया था कि अगर वो टाइगर की टेरिटरी में उस टाइगर को नजर आ गया, तो आज उसकी खैर नहीं। यही कारण था कि जैसे ही तेंदुए ने टाइगर को देखा तो वह बुरी तरह दहशत में आया और छिपने के लिए दौड़ गया। जब उसे छिपने का कोई ठिकाना नहीं मिला तो, वह 20 फीट ऊंचे पेड़ पर जा छिपा। तेंदुआ इस पेड़ पर तब तक बैठा रहा, जब तक कि टाइगर वहां से चला नहीं गया। जैसे ही टाइगर वहां से गया, तेंदुए ने पेड़ से छलांग लगाई और भाग गया। दहशत के बीच खुशी का अहसास भी टूरिस्ट ये नजारा देखकर दहशत में आए जरूर, लेकिन कुछ समय गुजरते ही उनकी ये दहशत हैरानी में बदल गई और फिर खुशी में।
यहां खत्म हो चुके थे टाइगर
आपको बता दें कि 2008 में पन्ना टाइगर रिजर्व में टाइगर खत्म हो चुके थे। बाद में यहां बाघ पुनस्र्थापना कार्यक्रम शुरू किया गया। प्रोजेक्ट सफल हुआ और आज यहां 100 से ज्यादा टाइगर खुले जंगलों के राजा बने हुए हैं। जहां लेपर्ड या दूसरे जानवरों की भूल से भी एंट्री हुई तो हाल कुछ ऐसा ही होगा।
ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग – स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग संचालक की हत्या, एक की हालत गंभीर