पंडोखर धाम महाराज का कहना है कि आजकल महिलाएं घर भी संभाल रही हैं और नौकरी भी कर रही हैं, वहीं जो महिलाएं केवल गृहलक्ष्मी हैं, वे भी अपने काम जल्दी-जल्दी निपटाकर फ्री होना चाहती हैं। ऐसे में आजकल महिलाओं ने खाना बनाने के प्राचीन तरीकों को पीछे छोड़ दिया है। उनकी यही आदत घर में लक्ष्मी को टिकने नहीं देती।
क्या आप भी करती हैं ये गलती
पंडोखर धाम महाराज का कहना है कि प्राचीन समय से ही घरों में खाना बनाने के लिए कुछ नियम फॉलो किए जाते थे। आज भी कई घरों में इनका पालन किया जाता है। लेकिन ज्यादातर घर-परिवारों में इनकी अनदेखी की जाने लगी है। दरअसल आजकल महिलाएं रोटी बनाने के लिए जल्दी-जल्दी आटा गूंथती हैं और रोटी बनाकर फ्री। जबकि जल्दबाजी में इस तरह रोटी बनाने से उनके घर-परिवार से मां लक्ष्मी रूठ कर चली जाती हैं। ऐसे लोग संपन्न होने के बावजूद एक समय में गरीबी का दंश झेलते हैं और कर्ज (Karzmukti ke aasaan upay hindi) के दलदल में फंसते जाते हैं।
रोटी बनाने का ये तरीका दिलाएगा (Karzmukti ke aasaan upay hindi)
कर्ज से मुक्ति पंडोखर सरकार के मुताबिक गरीबी के दुष्चक्र से निकलने और कर्ज से मुक्ति के लिए आप जब भी रोटी बनाने जा रही हैं, तो इस तरीके से करें शुरुआत
1. आटे को गूंथने से पहले उसमें चुटकी भर हल्दी, चुटकी भर नमक डालें।
2. अब 5 चम्मच सरसों का तेल, आधा चम्मच घी मिलाएं, दूध मिलाएं और फिर गूंथें।
3. आटा गूंथते समय ध्यान रखें जब आटा अच्छे से गूंथ जाए तब उस पर अपने दोनों हाथों की उंगलियों की छाप जरूर लगाएं।– हर दिन ऐसा नियमित रूप से करने से आपके घर में आने वाली सैलेरी से बचत होने लगेगी और 15 दिन में आप महसूस करेंगे कि अब आप थोड़ा-थोड़ा कर्ज उतारकर जल्द ही कर्ज से मुक्ति (Karzmukti ke aasaan upay hindi) पा सकते हैं।
– इस आदत से न केवल पैसे की बचत होगी बल्कि जल्द ही आपके घर में सुख-समृद्धि और खुशियां लौट आएंगी। आपके घर में ऐश्वर्य लेकर मां लक्ष्मी खुद चली आएंगी और आपके घर में ही वास करेंगी।