1 अप्रेल को पंडित प्रदीप मिश्रा की नीमच के मनासा में कथा आयोजित की गई थी वे पंडाल में पहुंचे लेकिन वहां बताया कि कथा निरस्त कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके सिर में चोट लग जाने से ब्रेन सूज गया है जिसके कारण डॉक्टर्स ने उन्हें दिमाग पर ज्यादा जोर डालने से मना कर दिया है।
यह भी पढ़ें—Breaking – पंडित प्रदीप मिश्रा की तबियत बिगड़ी, सभी कथाएं कर दीं निरस्त
मनासा में उनकी कथा सुनने आए लाखों श्रोताओं को पंडित प्रदीप मिश्रा ने यह भी बताया कि होली के दौरान किसी ने उन्हें रंग—गुलाल के साथ नारियल भी फेंककर मार दिया था जिससे उनके सिर में चोट लग गई और ब्रेन सूज गया। अब इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है जोकि तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें—एक दिन में दो-दो कथाएं कर रहे पंडित मिश्रा, जानिए अब किन शहरों में सुनाएंगे शिव महापुराण
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि रथ पर सवार पंडित मिश्रा पर किसी ने रंग—गुलाल के साथ नारियल भी उछाला। भारी भरकम नारियल सीधे उनके सिर पर जाकर लगा। नारियल लगने से पंडित मिश्रा चोटिल हो गए। वे दर्द से कराहते हुए सिर पकड़कर बैठ गए।
जब साथ चल रहे सेवादारों ने उन्हें कराहते और सिर पकड़कर बैठे देखा तो हालचाल पूछा। सिर पकड़े बैठे पंडित मिश्रा ने नारियल की ओर इशारा किया तब एक युवक ने नीचे पड़ा वह नारियल उठाया और उसे लहराते हुए इशारों में पूछा कि यह किसकी करतूत है।
यह भी पढ़ें—पंडित प्रदीप मिश्रा के अगले चार कार्यक्रम, जानिए किन शहरों में होगी कथा
यह वीडियो 29 मार्च का है। इस दिन पंडित प्रदीप मिश्रा महादेव की होली कार्यक्रम में आष्टा गए थे। वे रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण कर रहे थे और लोग उनपर रंग—गुलाल उछाल रहे थे। इसी दौरान किसी भक्त ने गुलाल और रंग के साथ उनपर नारियल भी फेंक दिया जिससे उनके सिर में चोट लग गई और बाद में ब्रेन भी सूज गया।