भोपाल

Pandit Pradeep Mishra: ‘कर्ज मुक्ति’ के लिए कर लें 1 चुटकी हल्दी और 2 हरी इलायची का ये उपाय

Pandit Pradeep Mishra: अपनाएं पंडित प्रदीप मिश्रा के ये उपाय, कर्ज से मिलेगी मुक्ति

भोपालMay 02, 2024 / 03:14 pm

Astha Awasthi

Pandit Pradeep Mishra: महंगाई के जमाने में ज्यादातर लोग कर्ज से परेशान है। दिनभर मेहनत करने के बाद भी कर्ज की परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप भी अगर कर्ज से परेशान है तो सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) के उपायों की मदद से कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं। उनका ये उपाय इन दिनों काफी चर्चा में है। जानिए क्या है ये उपाय……

कर लें ये उपाय

एक चुटकी हल्दी और 2 हरी इलायची। दोनों इलाइची पर हल्दी का लेप लगा लें और अब दो आटे के दीपक लें और उसमें घी डालकर बाती लगा लें। अब पहला दीपक गणेशजी की प्रतिमा या चित्र के सामने ॐ गं गणपतये नमः: का जाप करते हुए प्रज्वलित करें। उसमें एक हरी इलायची भी अर्पित कर दें।
इस दौरान गणेशजी से कर्ज मुक्ति की कामना करें। अब तुलसी के गमले में थोड़ा सा गड्ढा करके दूसरी इलायची को दबा देना है और दूसरा दीपक उसी इलायची के ऊपर रखकर तुलसी माता के समक्ष ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम: या ॐ महालक्ष्मी नमः: का 108 बार जाप करते हुए प्रज्वलित कर देना है। इस दौरान माता से धन समृद्धि की कामना भी करना है।

Hindi News / Bhopal / Pandit Pradeep Mishra: ‘कर्ज मुक्ति’ के लिए कर लें 1 चुटकी हल्दी और 2 हरी इलायची का ये उपाय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.