भोपाल

Pandit Pradeep Mishra: पंडित प्रदीप मिश्रा कराएंगे Live महारुद्राभिषेक, देखें सामान की पूरी लिस्ट

Pandit Pradeep Mishra: 2 अगस्त को सावन शिवरात्रि पर पंडित प्रदीप मिश्रा ऑनलाइन शिव महारुद्राभिषेक कराने वाले हैं, जिसमें लगने वाली पूजन सामग्री की लिस्ट भी बता दी गई है…।

भोपालAug 01, 2024 / 03:55 pm

Shailendra Sharma

Pandit Pradeep Mishra: शिवमहापुराण कथा करने वाले सीहोर के कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) प्रमुख पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) सावन महीने की शिवरात्रि (Sawan Shivratri 2024) पर 2 अगस्त को ऑनलाइन भगवान शिव का महारूद्राभिषेक कराने जा रहे हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा ने खुद इस बात की जानकारी दी है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि सभी भक्त घर बैठे ऑनलाइन तरीके से देखकर घर पर ही भगवान शिव का महारूद्राभिषेक कर सकते हैं। इस महारूद्राभिषेक में जो पूजन सामग्री लगने वाली है उसकी लिस्ट भी पंडित प्रदीप मिश्रा ने बता दी है। ऑनलाइन महारूद्राभिषेक का सीधा प्रसारण आस्था चैनल, यूट्यूब और फेसबुक पर शाम 7 बजे से शुरू होगा।

महारूद्राभिषेक में लगेगी ये पूजन सामग्री

अगर आप भी पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ सावन शिवरात्रि पर भगवान शिव का महारूद्राभिषेक करना चाहते हैं तो आपको पहले से कुछ पूजन सामग्री अपने पास रखनी होगी जो कि पूजन के दौरान लगने वाली है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन कौन सी पूजन सामग्री आपको पहले से तैयार रखनी है।

यह भी पढ़ें

गुरूदेव की बड़ी भविष्यवाणी…’शादी की तो कम हो जाएंगी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की शक्तियां’


पूजन सामग्री- मिट्टी का पार्थिव शिवलिंग, एक लोटा जल, गेहूं के 21 दाने, 5 कमल गट्टे, चावल के 108 दाने, 21 काली मिर्च, 1 चुटकी काला तिल, 1 धतूरा, 7 बेलपत्र, 7 शमी पत्र, 7 लाल फूल, 7 पुष्प सादे, दूध, दही, शहद, घी, गंगाजल, शक्कर, इत्र, 3 गोल सुपारी, रोली और कलावा, अबीर, गुलाल, पीला चंदन, कपूर, 2 दीपक घी के (एक जलाकर रखने के लिए और एक आरती के लिए),2 जनेऊ (एक गणेश जी के लिए और एक शिवजी के लिए), लौंग, इलायची, पान के पत्ते, 5 फल, मिठाई, धूपबत्ती।

सावन शिवरात्रि पर पूजन का मुहूर्त

2 अगस्त को सावन शिवरात्रि पर पूजन के लिए निशिता काल समय रात 12:06 से 12:49 बजे तक रहेगा। रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय शाम 7:11 से रात 9:49 बजे तक रहेगा। रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय रात 9:49 से देर रात 12:27 बजे तक रहेगा। रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय 2 अगस्त की देर रात 12:27 से 03:06 बजे तक रहेगा। वहीं रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय 3 अगस्त की सुबह 03:06 से सुबह 05:44 बजे तक रहेगा।

यह भी पढ़ें

Pandit Pradeep Mishra: पंडित प्रदीप मिश्रा को भीड़ ने घेरा, गमछा खींचा, देखें वीडियो


Hindi News / Bhopal / Pandit Pradeep Mishra: पंडित प्रदीप मिश्रा कराएंगे Live महारुद्राभिषेक, देखें सामान की पूरी लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.