बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने बाकायदा पत्रकार वार्ता बुलाकर कांग्रेस पर हमला किया। भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से मुखातिब हुए मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी बाबा साहेब अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया। बाबा साहब के सिद्धांतों को हमेशा दरकिनार किया और आरक्षण के सिद्धांतों की धज्जियां उड़ाईं।
यह भी पढ़ें: कार में मिला 52 किलो सोना और करोड़ों रुपए किसके! जीतू पटवारी का बड़ा आरोप
प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि यूपीए-2 शासन के दौरान सन 2012 में एनसीईआरटी की किताब के एक शर्मनाक चित्र में पंडित नेहरू को बाबा साहेब अंबेडकर Baba Saheb Ambedkar को ‘कोड़े मारते’ हुए दिखाया गया था। इसका जिक्र करते हुए वीडी शर्मा ने पूछा—बाबा साहेब के सम्मान की बात करने वाले राहुल गांधी इस अपमान पर चुप क्यों हैं?
प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि यूपीए-2 शासन के दौरान सन 2012 में एनसीईआरटी की किताब के एक शर्मनाक चित्र में पंडित नेहरू को बाबा साहेब अंबेडकर Baba Saheb Ambedkar को ‘कोड़े मारते’ हुए दिखाया गया था। इसका जिक्र करते हुए वीडी शर्मा ने पूछा—बाबा साहेब के सम्मान की बात करने वाले राहुल गांधी इस अपमान पर चुप क्यों हैं?
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बाबा साहेब की हमेशा सामाजिक और राजनीतिक उपेक्षा करने वाली कांग्रेस के नेता आज वोट बैंक की खातिर उनको अपना कहने का ढोंग कर रहे हैं। राजनीतिक एजेंडे को साधने के लिए कांग्रेस और उसका ‘टूलकिट गैंग’ बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर समाज को बांटने की कोशिश कर रहा है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी में अंदरूनी कलह, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के आरोप पर प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिया जवाब
वीडी शर्मा ने आरोप लगाया कि चुनावों में लगातार मिल रही हार से हताश कांग्रेस के नेताओं ने लोकतंत्र के मंदिर संसद को भी अपनी साजिश का केंद्र बना दिया है। राहुल गांधी और उनके नेताओं के द्वारा किया गया ये कृत्य बेहद निंदनीय है।
वीडी शर्मा ने आरोप लगाया कि चुनावों में लगातार मिल रही हार से हताश कांग्रेस के नेताओं ने लोकतंत्र के मंदिर संसद को भी अपनी साजिश का केंद्र बना दिया है। राहुल गांधी और उनके नेताओं के द्वारा किया गया ये कृत्य बेहद निंदनीय है।
कांग्रेस और उसकी टूल किट गैंग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयानों के एडिट वीडियो बनाए और फिर लोकसभा चुनाव में अमित शाह के बयान को AI का उपयोग कर एडिट किया। वीडी शर्मा ने कहा कि चुनावों में मिली हार से कांग्रेस इतनी बौखला गई है कि वो जनता के बीच उन्माद पैदा कर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है।