बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बगलामुखी अनुष्ठान किया है। वे देर रात नलखेड़ा पहुंचे और बगलामुखी मंदिर में पूजा की। पंडित धीरेंद्र शास्त्री मंदसौर से नलखेड़ा पहुंचे थे। रात के अंधकार में ही उन्होंने बगलामुखी अनुष्ठान किया। रात में मंदिर का गर्भगृह बंद होने के कारण पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दरवाजे की जाली से ही मां के दर्शन किए।
नलखेड़ा का मां बगलामुखी मंदिर विश्व प्रसिद्ध है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार- शनिवार की मध्य रात यहां आए। वे रात करीब 2 बजे मंदिर पहुंचे और मां बगलामुखी के दर्शन किए, उन्होंने यहां पूजा की और इसके बाद हवन भी किया। वे यहां काफी देर तक रुके।
बताया जा रहा पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नलखेड़ा जाने की पुलिस और प्रशासन को पूर्व सूचना दे दी गई थी। इस वजह से बगलामुखी मंदिर में उनकी सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात कर गए थे। मंदिर में उनकी पूजा अर्चना के दौरान कड़ी सुरक्षा रही।
इधर आमजन को भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नलखेड़ा आने की खबर मिल गई। इससे रास्तेभर लोग उन्हें देखने के लिए खड़े रहे। मंदिर के आसपास भी बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने बमुश्किल संभाला।
पंडित शास्त्री ने एसपी के यहां भोजन किया और कुछ ही देर में वे छतरपुर रवाना हो गए- बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री शिवपुरी भी पहुंचे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री शिवपुरी के एसपी रघुवंश कुमार के निवास पर पहुंचे। उनके आने की खबर सुनकर एसपी निवास पर लोगों की भीड़ लग गई। पंडित शास्त्री ने एसपी के यहां भोजन किया और कुछ ही देर में वे छतरपुर रवाना हो गए।