भोपाल

Pandit Dhirendra Shastri: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कही बड़ी बात

Pandit Dhirendra Shastri: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर भारत सरकार से की बड़ा दिल दिखाने की अपील..बांग्लादेशी हिंदुओं से कहा हनुमान चालीसा का करें पाठ..।

भोपालAug 06, 2024 / 10:32 pm

Shailendra Sharma

Pandit Dhirendra Shastri: मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर भारत सरकार से अपील की है। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने सोशल मीडिया साइट X पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने इस संकट की घड़ी में बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं से हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कहते हुए भारत सरकार से अपील की है कि सरकार बड़ा दिल दिखाए और बांग्लादेश के हिंदुओं को भारत में आने दे।

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने जारी किया वीडियो

जो वीडियो पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने X अकाउंट पर शेयर किया है उसमें उन्होंने कहा है कि ‘ मैं अभी भारत से बाहर न्यूजीलैंड में हूं, मुझे टीवी चैनलों और मीडिया के द्वारा पता चला है कि बांग्लादेश में स्थिति खराब है वहां पर खूब उपद्रव हो रहा है और लाखों लोग सड़कों पर उतर आए हैं पथराव हो रहा है। हम बालाजी धाम से ये प्रार्थना करते हैं कि बांग्लादेश में भी शीघ्र शांति की प्रार्थना कर रहे हैं। हम भारत सरकार से इस वीडियो के माध्यम से ये प्रार्थना करना चाहते हैं कि बांग्लादेश में हिंदू भाई-बहन परेशान हैं, मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है। इसलिए भारत सरकार से मेरी प्रार्थना है कि भारत सरकार को अपना बड़ा दिल दिखाते हुए बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए अपने द्वार खोल दें वरना वो लोग कहां जाएंगे।’

यह भी पढ़ें

बांग्लादेश से आया था परिवार, अब ऐसी चमकी किस्मत की मिला करीब 1 करोड़ का हीरा


‘बांग्लादेशी हिंदू भाई करें हनुमान चालीसा का पाठ’

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से हमारा मन पीड़ित है। मेरी अपील है कि आप सभी वहां विनम्रता से रहें किसी विरोध में न पड़ें। ताकि वहां शांति कायम हो सके, हनुमान जी महाराज सभी की रक्षाव करेंगे हम ऐसी प्रार्थना करते हैं। ‘सब सुख लहै तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहू को डरना’ चौपाई का पाठ करने की अपील भी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं से की है।

Hindi News / Bhopal / Pandit Dhirendra Shastri: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कही बड़ी बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.