पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने जारी किया वीडियो
जो वीडियो पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने X अकाउंट पर शेयर किया है उसमें उन्होंने कहा है कि ‘ मैं अभी भारत से बाहर न्यूजीलैंड में हूं, मुझे टीवी चैनलों और मीडिया के द्वारा पता चला है कि बांग्लादेश में स्थिति खराब है वहां पर खूब उपद्रव हो रहा है और लाखों लोग सड़कों पर उतर आए हैं पथराव हो रहा है। हम बालाजी धाम से ये प्रार्थना करते हैं कि बांग्लादेश में भी शीघ्र शांति की प्रार्थना कर रहे हैं। हम भारत सरकार से इस वीडियो के माध्यम से ये प्रार्थना करना चाहते हैं कि बांग्लादेश में हिंदू भाई-बहन परेशान हैं, मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है। इसलिए भारत सरकार से मेरी प्रार्थना है कि भारत सरकार को अपना बड़ा दिल दिखाते हुए बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए अपने द्वार खोल दें वरना वो लोग कहां जाएंगे।’ ‘बांग्लादेशी हिंदू भाई करें हनुमान चालीसा का पाठ’
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से हमारा मन पीड़ित है। मेरी अपील है कि आप सभी वहां विनम्रता से रहें किसी विरोध में न पड़ें। ताकि वहां शांति कायम हो सके, हनुमान जी महाराज सभी की रक्षाव करेंगे हम ऐसी प्रार्थना करते हैं। ‘सब सुख लहै तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहू को डरना’ चौपाई का पाठ करने की अपील भी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं से की है।