इस लड़की का नाम है शिवरंजनी तिवारी। यह युवती पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ विवाह करना चाहती है। इसी मनोकामना को लेकर वह गंगोत्री धाम से बागेश्वर धाम तक सिर पर गंगाजल का कलश लेकर पदयात्रा पर निकल चुकी है। शनिवार को शिव रंजनी तिवारी चित्रकूट स्थित संतोषी अखाड़ा पहुंची। जहां चित्रकूट के साधू संतों के सामने उसने भजन गायन करते हुए अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
धीरेंद्र शास्त्री से करना चाहती है शादी
शिवरंजनी तिवारी ने बताया कि वह सिर पर गंगा जल का कलश लेकर पद यात्रा शुरू कर चुकी हैं। हालांकि वे इस बारे में अभी किसी से भी खुलकर बात नहीं करना चाहतीं। लेकिन लोगों का कहना है कि वो बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से विवाह की कामना मन में रखते हुए ये पदयात्रा कर रही है। शिवरंजनी से पूछे जाने पर वो सिर्फ यही कहती हैं कि 16 तारीख का इंतजार करें। लेकिन वह पंडित धीरेंद्र शास्त्री को प्राणनाथ कहकर पुकारती हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद लोग सच कह रहे हैं।
16 जून क्यों है खास
शिवरंजनी 16 तारीख का इंतजार करने की बात कह रही हैं। दरअसल उनके लिए यह 16 जून इसलिए खास है क्योंकि वो इस दिन ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलेंगी और उन्हें अपने मन की बात कहेंगी। वहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने मन की बात कहेंगे। इस मामले में संतोषी अखाड़ा के महंत श्रीरामजी दास महाराज से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने कहा कि विवाह संस्कार विधि का विधान होता है, लेकिन अगर इसी कामना को लेकर शिवरंजनी तिवारी पदयात्रा कर रही है, तो फिर चित्रकूट के साधु संतों का आशीर्वाद उनके साथ है। शिवरंजनी के साथ पद यात्रा में उनके पिता, भाई और अन्य लोग भी शामिल हुए हैं। आपको बता दें कि शिवरंजना तिवारी खुद एक भजन गायक और कथावाचक भी हैं।
जया किशोरी के साथ भी जुड़ चुका है नाम
आपको बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर उनका नाम कथावाचक जया किशोरी के साथ भी जोड़ा गया। इस मामले पर दोनों ने ही यह कहते हुए विराम लगा दिया कि मीडिया की ये बातें कोरी अफवाह हैं, ऐसा कुछ नहीं है। मीडिया को इस तरह की बातों से बचना चाहिए।