भोपाल

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बोले- ऐसे हिंदुओं को जूते मारो…, कथावाचक ने फिर किया मुस्लिमों का विरोध

dhirendra shastri hindu news एमपी के इंटरनेशनल कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और पीएम नरेंद्र मोदी के ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ बयान का समर्थन किया है।

भोपालNov 15, 2024 / 04:59 pm

deepak deewan

dhirendra shastri hindu news

एमपी के इंटरनेशनल कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और पीएम नरेंद्र मोदी के ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ बयान का समर्थन किया है। भोपाल में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यदि हम भारतीय आपस में बंटें तो चीन और पाकिस्तान हमको काट डालेंगे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कुंभ में मुस्लिमों का फिर विरोध किया और साफ शब्दों में कहा कि उनका वहां क्या काम! इतना ही नहीं, उन्होंने मस्जिदों में घुसने पर हिंदुओं को जूते मारने की भी बात कही।
शुक्रवार को बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री भोपाल आए और पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने यूपी के सीएम योगी का समर्थन करते हुए कहा कि योगीजी ने संत और कट्टर हिंदू होने के नाते यह नारा दिया तो बहुत अच्छा किया है। इसे राजनीतिक दृष्टि से नहीं बल्कि सामाजिक दृष्टि से देखा जाए। भारतीय बंटे तो हम लोगों को चीन वाले काटेंगे, पाकिस्तान वाले काटेंगे।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कुंभ में गैर हिंदुओं को प्रवेश नहीं देने का मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है… का अपना बयान भी दोहराया। उन्होंने पूछा- तुम हमारे यहां जाकर क्या करोगे? धंधा करके मूत्र कांड करोगे? थूक कांड करोगे।
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री यहीं नहीं रुके। उन्होंने सीधे मुस्लिमोें के लिए कहा- हम तुम्हारी मस्जिदों में नहीं घुसते, तुम हमारे यहां क्यों आओगे? हमारे हिंदू तुम्हारी मस्जिदों में घुसे तो जूते मारो।

धीरेन्द्र शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने के बीसीसीआई के फैसले को सही ठहराया। उन्होंने पाकिस्तान को कंगाल और भिखमंगा देश बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि गजवा ए हिन्द वाले अपनी संख्या बढ़ा रहे हैं। बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण दे रहे हैं, बच्चे भी ज्यादा पैदा कर रहे हैं।

Hindi News / Bhopal / पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बोले- ऐसे हिंदुओं को जूते मारो…, कथावाचक ने फिर किया मुस्लिमों का विरोध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.