भोपाल

पंडोखर सरकार के पिता का देहांत, बुधवार को धाम में होगा अंतिम संस्कार

ashok sharmaji पितृ शोक की खबर सुनकर बड़ी संख्या में भक्त और अनुयायी धाम में एकत्रित हो गए हैं।

भोपालJan 14, 2025 / 05:07 pm

deepak deewan

ashok sharmaji

एमपी के दतिया के पास के पंडोखर सरकार के पीठाधीश्वर पंडित गुरु शरण शर्मा पर्चीवाले बाबा के रूप में विख्यात है। वे प्रदेश के सबसे पुराने पर्चीवाले बाबा के नाम से जाने जाते हैं। लोग उन्हें पंडोखर सरकार भी कहते हैं। पंडोखर सरकार पंडित गुरु शरण शर्मा को पितृ शोक हुआ है। मंगलवार को उनके पिता का देहांत हो गया। पंडोखर सरकार पंडित गुरु शरण शर्मा को पितृ शोक की खबर सुनकर बड़ी संख्या में भक्त और अनुयायी पंडोखर धाम में एकत्रित हो गए हैं।
पंडोखर सरकार पंडित गुरु शरण शर्मा के पिता अशोक कुमार शर्मा का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली में अंतिम सांसें लीं। स्वर्गीय अशोक शर्मा का अंतिम संस्कार पंडोखर धाम में ही किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरु कर दी गई हैं।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए सबसे अच्छी ट्रेन, 20 कोच की गाड़ी में केवल 25 यात्री

पंडित अशोक कुमार शर्मा कई दिनों से बीमार चल रहे थे। गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। वे पिछले कई दिनों से हॉस्पिटल में ही रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। सूत्रों के अनुसार अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई और आखिरकार सांसे थम गईं।
बता दें कि पंडोखर सरकार के नाम से प्रसिद्ध पंडित गुरुशरण शर्मा पिछले 32 साल से लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निदान बता रहे हैं। वे पर्ची में लिखकर लोगों का भूतकाल, वर्तमान काल के साथ ही भविष्य भी बता देते हैं। गुरु से दीक्षा लेने के बाद उनपर हनुमानजी की विशेष कृपा हुई। पंडोखर धाम में उनका भव्य आश्रम है जहां लाखों भक्त आते हैं।

Hindi News / Bhopal / पंडोखर सरकार के पिता का देहांत, बुधवार को धाम में होगा अंतिम संस्कार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.