रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाड़ी नंबर 19343 इंदौर-भंडारकुंड एक्सप्रेस शनिवार से अगले आदेश तक रोजाना इंदौर रेलवे स्टेशन से 13 बजकर 05 मिनट पर शुरु होकर 18 बजकर 05 मिनट पर भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। यहां ये ट्रेन 10 मिनट रुकने के बाद 18 बजकर 15 मिनट पर फिर शुरु होगी और 18 बजकर 28 मिनट पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। यहां सिर्फ 2 मिनट रुकने के बाद 18 बजकर 30 मिनट पर ट्रेन स्टेशन छोड़ देगी और 18 बजकर 54 मिनट पर मंडीदीप स्टेशन पहुंचेगी। यहां भी 2 मिनट रुकने के बाद 18 बजकर 56 मिनट पर मंडीदीप से शुरु होकर 19 बजकर 58 मिनट पर होशंगाबाद पहुंचेगी। यहां से ट्रेन 20 बजकर 20 मिनट प्रस्थान कर 21 बजकर 5 मिनट पर इटारसी पहुंचेगी। यहां से ये ट्रेन 21 बजकर 15 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर भंडारकुंड स्टेशन पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- अगर आप में है ये खूबी तो जीत सकते हैं 51 हजार, आज ही करें आवेदन
जानिए वापसी का शेड्यूल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाड़ी नंबर 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस 16 जनवरी से अगले आदेश तक रोजाना छिंदवाड़ा स्टेशन से 22 बजकर 30 मिनट पर शुरु होकर अगले दिन 5 बजकर 10 मिनट पर इटारसी पहुंचेगी। यहां ये ट्रेन 10 मिनट रुकने के बाद 5 बजकर 20 मिनट शुरु होगी और 05 बजकर 54 मिनट पर होशंगाबाद पहुंचेगी। यहां से ट्रेन 5 बजकर 56 मिनट पर रवाना होगी और 7 बजकर 18 मिनट पर मंडीदीप पहुंचेगी। मंडीदीप में ये ट्रेन 2 मिनट का स्टे करने के बाद 7 बजकर 20 मिनट पर रवाना किया जाएगा। यहां से 7 बजकर 38 मिनट पर रानी कमलापति पहुंचेगी। यहां भी सिर्फ 2 मिनट रुकने के बाद 7 बजकर 40 मिनट पर यहां से रवाना होगी और 8 बजकर 05 मिनट पर भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। यहां 10 मिनट रुकने के बाद 8 बजकर 15 मिनट पर भोपाल स्टेशन से शुरु होकर 12 बजकर 45 मिनट पर इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
नशे के खिलाफ दीवार बनकर खड़ा सेना अधिकारी – देखें Video