सीहोर जिला मुख्यालय से थोड़ी दूर पर स्थित महोडिया गांव के पंचायत ऑफिस में शूटिंग से पहले मुहूर्त पूजा की गई। फिल्म के डायरेक्टर और सभी अभिनेता एक-एक कर शूटिंग के लिए गांव पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़े – झूठी निकली इंदिरा भादुड़ी के निधन की खबर, इस वजह से भोपाल आए हैं अभिषेक और जया बच्चन
इस साल रिलीज हो सकता सीजन-4
पंचायत सीरीज के मेकर्स ने सीजन 3 के प्रमोशन के समय कहा था कि इसके 2 और सीजन आ सकते है। उन्होंने कहा था कि सीरीज के फैंस को इसके अगले सीजन का ज्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा क्योंकि इसका चौथे सीजन का प्रोडक्शन जल्द शुरू होने वाला है। इस साल पंचायत का सीजन 4 रिलीज हो सकता है। यही नहीं, उन्होंने कहा था कि चौथे सीजन के बाद एक और सीजन भी पाइपलाइन में है जो शायद इस सीरीज का अंत करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स कि अनुसार, इस सीजन में दर्शकों को कुछ नए चेहरे और किरदार भी देखने को मिल सकते है। इसके अलावा पंचायत सीजन 4 में पंचायत चुनावों पर ध्यान केंद्रित होगा। पंचायत सीजन 4 के रिलीज़ डेट को लेकर अभी इतना ही सामने आया की यह साल 2026 के गर्मी में कभी रिलीज़ होगा जैसे पिछले 2 सीजन रिलीज़ हुए थे।