Panchayat Season 4 को लेकर आया बड़ा अपडेट, डायरेक्टर्स को पसंद आ गया एमपी का ये शहर
Panchayat Season 4 की शूटिंग इस बार फिर भोपाल में, सीजन 1, सीजन 2, सीजन 3 के बाद अब सीजन 4 भी, 6 महीने में होगी 7 फिल्मों और वेबसीरीज की शूटिंग, डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर्स को पसंद आ गया नवाबी शह भोपाल…
बॉलीवुड को मध्य प्रदेश का चप्पा-चप्पा इतना पसंद आ रहा है कि यहां बड़े-बड़े डायरेक्टर्स अपनी फिल्मों और वेबसीरीज के लिए पहुंच रहे हैं। खासतौर पर एमपी की राजधानी भोपाल तो डाटरेक्यर्स की पसंदीदा शूटिंग साइट्स में नंबर वन पर है। यही कारण है कि भोपाल में हर साल 10-15 फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग हो रही है।
यहां भी पुराने भोपाल में शूटिंग करना डायरेक्टर्स को ज्यादा लुभाता है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अगले 6 महीने में भोपाल में 7 फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग होने जा रही है। इसमें पंचायत सीजन 4 की शूटिंग भी शामिल है। जरूर पढ़ें ये इंट्रेस्टिंग स्टोरी…
1957 से शुरू हुआ था शूटिंग का सिलसिला आज शूटिंग का गढ़ है भोपाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1957 से फिल्मों का सिलसिला शुरू हुआ था। तब यहां दिलीप कुमार स्टारर फिल्म नया दौर की शूटिंग की गई थी। ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार के साथ शुरू हुआ फिल्म शूटिंग का ये सफर आज भी जारी है। यहां यह कहना जरूरी होगा कि अब भोपाल फिल्म शूटिंग का गढ़ बन चुका है। चाहे जो फिल्म या वेब सीरीज आपको भोपाल शहर की खूबसूरत लोकेशन नजर आ जाएंगी।
उस दौर में कलाकार ही नहीं, लान्ड्री वाले तक आते थे मुंबई से
बता दें कि एक जमाना वो था जब फिल्म की शूटिंग करने मुंबई महानगरी से आने वाले डायरेक्टर के साथ कलाकार, क्रू और जनरेटर से लेकर लॉन्ड्री वाले तक भोपाल आते थे। और प्रोडक्शन हाउस टीम को एक बड़ी रकम इसके लिए खर्च करनी पड़ती थी। लेकिन आज जमाना बदला तो अब यहां फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर कलाकारों के साथ अकेले आते हैं और फिल्म या वेबसीरीज शूट कर लौट जाते हैं।
शहर के लाइन प्रोड्यूसर जैद अली कहते हैं कि एक लाइन मैन शहर में आ रही प्रोडक्शन हाउस टीम को जरूरत की हर सुविधा और प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग प्लेस आदि की व्यवस्थाओं को आसान बना देता है। अब शूटिंग के लिए वैनिटी वेन, लाइट, क्रू मेंबर, सिक्योरिटी और टेक्निकल स्टाफ से लेकर शूटिंग में काम आने वाले आधुनिक तकनीकी उपकरण तक उन्हें भोपाल में आसानी मिल जाते हैं। यहां तक कि फिल्मों की डबिंग और मिक्सिंग तक राजधानी में होने लगी है। बैकग्राउंड म्यूजिक भी लोकल लेवल पर तैयार किया जा रहा है।
राजधानी की ये लोकेशन हैं पहली पसंद
डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को राजधानी भोपाल की ये लोकेशन हैं बेहद पसंद
चौक बाजार
राजधानी भोपाल का चौक बाजार डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स पसंदीदा लोकेशन में से एक है। यहां मिडिल क्लास फैमिली की पृष्ठभूमि वाली शानदार वेबसीरीज गुल्लक का हर सीजन फिल्माया गया है।
बड़ा तालाब और वीआईपी रोड
भोपाल के बड़े तालाब का बोट क्लब और वीआईपी रोड भी फिल्म शूटिंग के लिए बेहद खूबसूरत जगहों में से एक है। यहां कई फिल्मों और वेबसीरीज की शूटिंग की गई है।
इकबाल मैदान
भोपाल का इकबाल मैदान ऐसी लोकेशन है जहां डायरेक्टर्स को क्राउड सीन शूट करना सबसे अच्छा लगता है। कई बड़ी फिल्मों और वेबसीरीज में इकबाल मैदान नजर आ चुका है।
मिंटो हॉल
पुराने शहर का मिंटो हॉल हाल ही में हुमा कुरैशी स्टारर महारानी वेबसीरीज और अजय देवगन स्टारर भुज मूवी में नजर आया था। आलीशान महल दिखाने के लिए डायरेक्टर्स को मिंटो हॉल पसंद आता है।
गौहर महल
पुराने शहर के सीन हों या ऐतिहासिक स्थल डायरेक्टर्स गौहर महल पर शूटिंग करना पसंद करते हैं।
पुरानी जेल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुरानी जेल को भी डायरेक्टर्स एक शानदार शूटिंग लोकेशन मानते हैं। संजय दत्त की बायोग्राफी दिखाती रणबीर कपूर की फिल्म संजू के कई सीन यहां फिल्माए गए। वहीं यहां फिल्मों और वेबसीरिज की शूटिंग आए दिन होते ही रहती हैं।
बड़ा फायदा ये कि सिटी के थिएटर आर्टिस्ट को मिल रहे अवसर
भोपाल के शूटिंग हब बनने से बड़ा फायदा ये हुआ है कि शहर के मंझे हुए थिएटर आर्टिस्ट को अपना टेलेंट दिखाने के अवसर मिल रहे हैं। उन्हें कास्टिंग के जरिए ये मौके दिए जा रहे हैं।
कास्टिंग में प्राइमरी कास्ट होती है, इसमें लीड रोल पहले ही फाइनल हो जाते हैं। इसके बाद सैकंडरी कास्ट जो सपोर्टिंग कास्ट होती है। इसके तहत भाई-बहन या दोस्त को रोल प्ले करने का अवसर मिल जाता है।
इसके बाद आती है टरशरी कास्टिंग, इसमें फिल्म या वेबसीरीज में दो या तीन लाइन बोलने या एक-दो सीन करने का मौका मिलता है। इसके बाद आती है फीचर्ड कास्ट, यानी एक्टर या एक्ट्रेस फिल्मों में नजर तो आते हैं लेकिन इनका कोई डायलॉग नहीं होता है। और सबसे लास्ट में आते हैं जूनियर आर्टिस्ट, इस पंक्ति में भोपाल के जूनियर आर्टिस्ट्स को मौका मिलता है।
पंचायत वेबसीरीज इसका बड़ा उदाहरण है, जिसमें बड़े आर्टिस्ट के साथ ही भोपाल के कलाकार और महोड़िया गांव के स्थानीय कलाकारों के साथ ही यहां के लोगों को भी एक बार कैमरा फेस करने का मौका मिला है।
2026 में रिलीज होगा पंचायत सीजन 4, सीजन 5 का भी ऐलान
बता दें कि पंचायत सीजन 4 को लेकर डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा ने इसकी रिलिजिंग डेट और पंचायत सीजन 5 के बारे में भी बडा़ ऐलान किया था। सीजन 4 के 3-4 एपिसोड लिख लिए गए हैं।
वहीं अब जल्द ही इसकी (Panchayat seson 4) शूटिंग शूरू की जाएगी। पंचायत सीजन 4 की शूटिंग लोकेशन भी राजधानी भोपाल के पास सीहोर के महोड़िया गांव में बनाए गई पंचायत फुलेरा में शूट की जाएगी। सब कुछ सही चलता रहा तो पंचायत का सीजन 4 दो साल बाद 2026 में रिलीज किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले 2020 में सीजन 1, 2022 में सीजन 2 और 2024 में पंचायत सीजन 3 रिलीज किया गया है। इन सभी की शूटिंग भोपाल के पास सीहोर के महोड़िया गांव में की गई है।