भोपाल

एमपी में पुराने मकानों पर चलेंगे बुलडोजर, सरकार ने जारी किया आदेश

MP Panchayat and Rural Development Department पुराने जर्जर मकान की सूची बनाने और उन्हें ढहाने के निर्देश जारी किए हैं।

भोपालAug 27, 2024 / 06:05 pm

deepak deewan

Panchayat and Rural Development Department’s instructions to demolish old dilapidated houses in villages

Panchayat and Rural Development Department’s instructions to demolish old dilapidated houses in villages एमपी में पुराने और जर्जर मकानों पर बुलडोजर चलेंगे। प्रदेशभर में ऐसे निर्माण ढहा दिए जाएंगे। इस संबंध में सरकार ने अधिकारियों को सर्वे का आदेश जारी कर दिया है। खास बात यह है कि गांवों में भी यह सर्वे होगा। राज्य सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने गांवों में पुराने जर्जर मकान की सूची बनाने और उन्हें ढहाने के निर्देश जारी किए हैं।
प्रदेश में अभी तक नगरीय इलाकों में पुराने मकानों की सूची बनाई जाती है लेकिन अब गांवों में भी ऐसे निर्माणों का सर्वे किया जाएगा। गांव के पुराने और जर्जर निर्माण ढहाए जाएंगे। राज्य के गांवों में पहली बार ऐसी कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें : एमपी में टूट गया रेलवे का ब्रिज, ट्रेनें रद्द, कई गाड़ियों के बदल दिए रूट

यह भी पढ़ें : ‘लाड़ली बहनों’ को शिवराजसिंह की बड़ी सौगात, खातों में 2500 करोड़ रुपए डालने का ऐलान
हाल ही में सागर जिले के शाहपुर में जर्जर दीवार गिरने से उसके मलबे में कई बच्चे दब गए जिनमें से 9 बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद सरकार जागी और गांवों में जर्जर मकान, कुएं, दीवार आदि ढहाने का फैसला लिया।
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने जनहानि या पशुहानि की आशंका को ध्यान में रखते हुए ऐसे हादसे रोकने के लिए निकायों की तरह गांवों के भी जर्जर पुराने भवनों को ढूंढकर ढहाने की तैयारी शुरु की है। मप्र शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उपसचिव राकेश कुशरे ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला पंचायत सीईओ के साथ कलेक्टरों को भी पत्र जारी किया। 13 अगस्त को भेजे गए इस पत्र में अधिकारियों से गांवों की जर्जर दीवारों, जर्जर पुराने भवनों, कुओं आदि का सर्वे कर 15 दिनों में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में पुराने मकानों पर चलेंगे बुलडोजर, सरकार ने जारी किया आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.