भोपाल

Pakistan Geeta : 20 साल पहले जिस ट्रेन से गीता पहुंची थी पाकिस्तान, उसी से आ रही भोपाल, देगी 8वीं का एग्जाम

Pakistan Geeta Class 8 exam : गीता का आवेदन मंजूर करते हुए कक्षा आठ की परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है।

भोपालMay 20, 2024 / 08:13 am

Astha Awasthi

Pakistan Geeta Class 8 exam: साल 2015 में पाकिस्तान से अपने देश भारत लौटीं गीता आठवीं की परीक्षा में बैठने के लिए तैयार हैं। मध्य प्रदेश के राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अगले हफ्ते से शुरू होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 33 वर्षीय मूक-बधिर महिला की अर्जी मंजूर कर ली है।
बोर्ड के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के संचालक प्रभात राज तिवारी ने बताया, ‘‘गीता का आवेदन मंजूर करते हुए हमने उन्हें कक्षा आठ की परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है।

सरहद पार पाकिस्तान पहुंच गई थी गीता

20 साल पहले मूक-बधिर गीता गलती से सरहद पार पाकिस्तान पहुंच गई थी। औरंगाबाद से सीधी भोपाल आने वाली ट्रेन से ही वह गलती से परभणी स्टेशन से अमृतसर और फिर दूसरी ट्रेन से लाहौर पहुंच गई थी। अब उसी ट्रेन से वह सोमवार को ओपन स्कूल की 8वीं की परीक्षा देने भोपाल आ रही है।
मंगलवार को वह पहला प्रश्न पत्र संस्कृत हल करेंगी। गीता (33) ने इंदौर के विशेष स्कूल में शिक्षा ली है। उसके लिए यह यात्रा परीक्षा से कहीं अधिक है। वह पहचान और परिवार पाने के बाद आत्मनिर्भर बनना चाहती है। एमपी स्टेट ओपन स्कूल के निदेशक प्रभात राज तिवारी ने बताया, गीता का आवेदन मिला था। विशेष मामले के रूप में स्वीकार किया गया। उन्हें परीक्षा का प्रवेश पत्र जल्द ही मिल जाएगा।’’ अधिकारियों ने बताया कि राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की आयोजित कक्षा आठ की परीक्षा 21 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगी।

महाराष्ट्र में रहती हैं गीता

इंदौर के एक एनजीओ में कई साल रही। आनंद सर्विस सोसाइटी के ज्ञानेंद्रमोनि का पुरोहित उसके माता-पिता को ढूंढ़ते रहे। कोरोनाकाल में पता चला वह महाराष्ट्र की रहने वाली है। उन्होंने फिर गीता को अभिभावक से मिलवाया था। गीता अभी महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले में रहती हैं।

Hindi News / Bhopal / Pakistan Geeta : 20 साल पहले जिस ट्रेन से गीता पहुंची थी पाकिस्तान, उसी से आ रही भोपाल, देगी 8वीं का एग्जाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.