भोपाल

बाल्टी में डूबने से एक साल के मासूम की मौत, खेलते-खेलते बाथरूम पहुंच गया था बच्चा

सिर के बल पानी से भरी बाल्टी में गिर गया, डूबने से हो गई मौत

भोपालJun 12, 2023 / 09:22 am

deepak deewan

बाल्टी में डूबने से एक साल के मासूम की मौत

भोपाल. एमपी की राजधानी में दुखद हादसा हुआ। एक मासूम खेलते खेलते ही अपनी जान गंवा बैठा। एक साल का यह बच्चे खेलते हुए बाथरूम तक जा पहुंचा। यहां पानी से भरी एक बाल्टी रखी थी जिसमें बच्चा जा गिरा। वह सिर के बल बाल्टी में गिर गया जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। बेचारे मां पिता जब तक उसे बाल्टी से निकालते तब तक उसकी सांसें उखड़ चुकी थीं।

मासूम की मौत का यह दर्दनाक हादसा खानू गांव में हुआ। यहां रहने वाले ऑटो चालक नुरेज खान के घर में सुबह उस समय मातम छा गया जब उनके एक साल के बेटे अहमद की बाल्टी के पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुबह सभी अपने—अपने कामों में लगे हुए थे और बच्चा भी खेल रहा था। खेलते-खेलते अहमद कमरे से घर के बाथरूम तक जा पहुंचा। वह वहां रखी बाल्टी में डूब गया। घरवालों ने उसे निकाला और अस्पताल ले गए जहां प्रारंभिक जांच के बाद ही डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि अहमद बाल्टी के पास खेल रहा था कि अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया। झोंका संभाल नहीं पाऩे की वजह से वह सिर के बल बाल्टी के अंदर गिर गया। बाल्टी पानी से पूरी भरी थी जिसमें मासूम बच्चा डूब गया। परिजन बच्चे को निकालकर उसे पास के एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में घटना में संतुलन बिगडऩे की वजह से अहमद की डूबने से मौत की बात सामने आई है।

Hindi News / Bhopal / बाल्टी में डूबने से एक साल के मासूम की मौत, खेलते-खेलते बाथरूम पहुंच गया था बच्चा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.