scriptदो साल बाद पचमढ़ी हुआ गुलजार, 29 जुलाई तक होटल बुक | Pachmarhi Gulzar after two years, hotel booked till July 29 | Patrika News
भोपाल

दो साल बाद पचमढ़ी हुआ गुलजार, 29 जुलाई तक होटल बुक

पर्यटक स्थल अनलॉक होते ही पचमढ़ी फुल, सैलानियों को पिपरिया में गुजारनी पड़ी रात। जिप्सी भी नहीं मिल रही ।

भोपालJul 05, 2021 / 08:53 am

Hitendra Sharma

Pachmarhi

भोपाल. प्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी इन दिनों पर्यटकों की आमद से गुलजार है। आगामी 29 जुलाई तक सभी होटल फुल हैं। जिप्सी भी नहीं मिल रहीं। शनिवार को तो करीब 500 सैलानियों ने पिपरिया की होटलों में रात गुजारी। भीड़ को देखते हुए होटल संचालकों ने किराया बढ़ा दिया है। पचमढ़ी होटल के रोहित माहेश्वरी ने बताया, शुक्रवार को 10 हजार और रविवार को 7 हजार सैलानी पचमढ़ी में थे।

Must See: हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने की पोस्ट वायरल

pachmarhi.jpg

कई होटल में 15 अगस्त तक बुकिंग
500 परिवार रोज पहुंच रहे यहां 50 होटल की पहले ही हुई बुकिंग। 400 से ज्यादा जिप्सी, ये भी बुक। होटल मैनेजर प्रदीप खरे ने बताया कि एमपी टूरिज्म और निजी – होटल फुल हैं, शुक्रवार से अचानक होटलों में भीड बढ़ी है। उम्मीद है कि आने वाले सप्ताह में इसी तरह से भीड़ रहेगी।

Must See: फिल्म और धारावाहिक निर्माताओं को पसंद आया प्रदेश का ये गांव

दो साल बाद पचमढ़ी फुल
एसडीओ, एसटीआर पचमद़ी संजीव शर्मा ने बताया कि शुक्रवार, शनिवार और रविवार को 342 जिप्सी पर्यटकों को लेकर गई हैं। दो साल में यह पहला मौका है, जब पचमढ़ी फुल है।

pachmarhi_1.jpg

Must See: टीका नहीं लगवाने पर घर के आगे बजेगा ढोल पूरे मोहल्ले को चलेगा पता

पर्यटकों की परेशानी
नागपुर से आए सुशील तिवारी ने बताया कि वह छुट्टी मनाने के लिए पचमढ़ी आए थे, लेकिन यहां ज्यादा भीड़ होने के कारण रूम नहीं मिला। इसलिए पिपरिया में ही रुकना पड़ा। रायपुर से आईं संगीता गौर ने बताया, पचमढ़ी में रूम किराया ज्यादा है। पिपरिया में 800 से 1000 रुपए में रूम मिल गया। जबकि पचमढ़ी में 3 हजार से 4 हजार रुपए प्रतिदिन है। जिप्सी का किराया भी बढ़ गया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/https://dai.ly/x82g313

Hindi News / Bhopal / दो साल बाद पचमढ़ी हुआ गुलजार, 29 जुलाई तक होटल बुक

ट्रेंडिंग वीडियो