भोपाल

organ donation: जाते-जाते तीन लोगों को जिंदगी दे गए बुधनी के गिरीश यादव

organ donation: ब्रेड डेड घोषित होने के बाद गिरीश यादव के बेटे ने पिता के लिवर-किडनी व आंखों को दान किया..बने दो ग्रीन कॉरिडोर..।

भोपालNov 08, 2024 / 08:54 pm

Shailendra Sharma

organ donation: वो हमेशा कहते थे कि जिंदगी वही जो मृत्यु के बाद भी किसी के काम आए। उनके इन्हीं शब्दों से प्रेरणा लेकर अब बेटे ने वो काम किया जिसकी तारीफ हर तरफ हो रही है। हम बात कर रहे हैं बुधनी के गिरीश यादव की जिनकी मौत के बाद उनके लिवर-किडनी व आंखों को परिजन ने दान कर तीन लोगों को नई जिंदगी दे दी। 73 साल के गिरीश यादव को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था और वो करीब एक हफ्ते से भोपाल के बंसल अस्पताल में भर्ती थे जहां शुक्रवार को डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया।

जाते-जाते तीन जिंदगियां की रोशन

गिरीश यादव को जब जब डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित किया तो उनके बड़े बेटे विनय यादव ने परिवार के लोगों से परामर्थ कर पिता के अंगों को दान करने का फैसला लिया। इसके बाद गिरीश यादव की एक किडनी बंसल अस्पताल, दूसरी किडनी एम्स भोपाल और लिवर इंदौर भेजा गया। इसके लिए शुक्रवार को भोपाल में बंसल अस्पताल से एम्स तक एक ग्रीन कॉरिडोर बना तो वहीं दूसरा ग्रीन कॉरिडोर बंसल अस्पताल से इंदौर तक बनाया गया। बेटे विनय ने बताया कि उनके पिता गिरीश यादव बुधनी में एडवोकेट थे और अपना पूरा जीवन लोगों की भलाई व समाज सेवा में खर्च किया। यही वजह रही कि हमने उनकी देह से अंगदान करने का निर्णय लिया है, ताकि पिता जी का शरीर शांत होने के बाद भी किसी के काम आ सके।
यह भी पढ़ें

Ladli Behna Yojana: आ गई तारीख, जानिए किस दिन लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 1250 रूपए


किडनी एम्स और लिवर इंदौर भेजा

गिरीश यादव की दोनों किडनियों में से एक किडनी भोपाल एम्स में दी गई, जहां एक 21 वर्षीय युवती का किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा। दूसरी किडनी बंसल अस्पताल में ही एक मरीज को दी गई। जबकि लिवर इंदौर में किसी मरीज को दिया जा रहा है। गिरीश यादव की उम्र 73 वर्ष होने के कारण उनके हार्ट का डोनेशन नहीं हो पाया। डॉक्टर्स ने बताया कि ब्रेन स्ट्रोक के कारण मरीज के बाकी अंग तो ठीक थे, लेकिन हार्ट पर्याप्त रूप से काम नहीं कर रहा था। यही कारण रहा कि हार्ट किसी के काम नहीं आ सका।

यह भी पढ़ें

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना के लिए फिर होंगे आवेदन, जोड़े जाएंगे नाम


Hindi News / Bhopal / organ donation: जाते-जाते तीन लोगों को जिंदगी दे गए बुधनी के गिरीश यादव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.