भोपाल

एमपी में कर्मचारियों को बड़ी सौगात, वेतन में 5 हजार तक की बढ़ोत्तरी, जारी किए आदेश

salary hike mp govt news मध्यप्रदेश में कर्मचारियों को नए साल की सौगात मिल गई है।

भोपालDec 31, 2024 / 07:59 pm

deepak deewan

salary hike mp govt news

मध्यप्रदेश में कर्मचारियों को नए साल की सौगात मिल गई है। प्रदेश के शिक्षा विभाग के हजारों कर्मचारियों का वेतन बढ़ा दिया गया है। प्राइमरी और मिडिल टीचर्स को क्रमोन्नति देकर वेतन वृद्धि का यह लाभ दिया गया है। इस संबंध में ज्वाइंट डायरेक्टर और डीईओ ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। इसी के साथ प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों का 6 साल का लंबा इंतजार समाप्त हो गया है। बताया जा रहा है कि क्रमोन्नति से टीचर्स के वेतन में 5 हजार रुपए तक की वृद्धि हो जाएगी।
मध्यप्रदेश सरकार ने सन 2018 में नवीन शिक्षक संवर्ग का गठन करते हुए सन 1996 से नियुक्त सभी टीचर्स को इसमें समाहित कर लिया था। टीचर्स तभी से ही क्रमोन्नति वेतनमान की मांग कर रहे थे क्योंकि हजारों टीचर्स की 12 साल की सेवा अवधि सन 2018 में ही पूरी हो चुकी थी। अब भोपाल के संभागीय लोक शिक्षण संचालनालय के संयुक्त संचालक (जेडी) और डीईओ ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: एमपी में खत्म हुआ रजिस्ट्री का फर्जीवाड़ा, दो लोगों को नहीं बेच सकेंगे जमीन, मकान या प्लॉट

प्रथम और द्वितीय क्रमोन्नति वेतनमान
भोपाल संभाग के संभागीय लोक शिक्षण संचालनालय के संयुक्त संचालक (जेडी) अरविंद चोरगड़े और डीईओ नरेंद्र कुमार अहिरवार ने प्रथम और द्वितीय क्रमोन्नति वेतनमान के आदेश जारी किए हैं। उच्च माध्यमिक टीचर्स के क्रमोन्नति आदेश भी जल्द जारी होने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें: एमपी में कर्मचारियों की वेतन व्यवस्था में बड़ा बदलाव, 20 तारीख से लागू होगा नया आदेश

बताया जा रहा है कि भोपाल में पदस्थ करीब 3000 टीचर्स को क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ मिलेगा। इन टीचर्स के वेतन में हर माह 5 हजार रुपए तक की वृद्धि हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: एमपी में हुई वेतन वृद्धि, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश

यह भी पढ़ें: एमपी में 1 जनवरी से बैंकों के समय में बड़ा बदलाव, जानिए कितने बजे तक होगा लेन देन
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ सहित अनेक शिक्षक और कर्मचारी संगठन क्रमोन्नति के लिए लगातार मांग उठाते रहे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा स्कूल शिक्षा मंत्री से भी बात की थी।

यह भी पढ़ें: एमपी में पुरानी रजिस्ट्रियों पर बड़ा अपडेट, अब नए सिरे से होगा जमीन-मकान-प्लॉट का पंजीयन

Hindi News / Bhopal / एमपी में कर्मचारियों को बड़ी सौगात, वेतन में 5 हजार तक की बढ़ोत्तरी, जारी किए आदेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.