मध्यप्रदेश सरकार ने सन 2018 में नवीन शिक्षक संवर्ग का गठन करते हुए सन 1996 से नियुक्त सभी टीचर्स को इसमें समाहित कर लिया था। टीचर्स तभी से ही क्रमोन्नति वेतनमान की मांग कर रहे थे क्योंकि हजारों टीचर्स की 12 साल की सेवा अवधि सन 2018 में ही पूरी हो चुकी थी। अब भोपाल के संभागीय लोक शिक्षण संचालनालय के संयुक्त संचालक (जेडी) और डीईओ ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: एमपी में खत्म हुआ रजिस्ट्री का फर्जीवाड़ा, दो लोगों को नहीं बेच सकेंगे जमीन, मकान या प्लॉट प्रथम और द्वितीय क्रमोन्नति वेतनमान
भोपाल संभाग के संभागीय लोक शिक्षण संचालनालय के संयुक्त संचालक (जेडी) अरविंद चोरगड़े और डीईओ नरेंद्र कुमार अहिरवार ने प्रथम और द्वितीय क्रमोन्नति वेतनमान के आदेश जारी किए हैं। उच्च माध्यमिक टीचर्स के क्रमोन्नति आदेश भी जल्द जारी होने की बात कही जा रही है।
भोपाल संभाग के संभागीय लोक शिक्षण संचालनालय के संयुक्त संचालक (जेडी) अरविंद चोरगड़े और डीईओ नरेंद्र कुमार अहिरवार ने प्रथम और द्वितीय क्रमोन्नति वेतनमान के आदेश जारी किए हैं। उच्च माध्यमिक टीचर्स के क्रमोन्नति आदेश भी जल्द जारी होने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें: एमपी में कर्मचारियों की वेतन व्यवस्था में बड़ा बदलाव, 20 तारीख से लागू होगा नया आदेश बताया जा रहा है कि भोपाल में पदस्थ करीब 3000 टीचर्स को क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ मिलेगा। इन टीचर्स के वेतन में हर माह 5 हजार रुपए तक की वृद्धि हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: एमपी में हुई वेतन वृद्धि, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश यह भी पढ़ें: एमपी में 1 जनवरी से बैंकों के समय में बड़ा बदलाव, जानिए कितने बजे तक होगा लेन देन
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ सहित अनेक शिक्षक और कर्मचारी संगठन क्रमोन्नति के लिए लगातार मांग उठाते रहे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा स्कूल शिक्षा मंत्री से भी बात की थी। यह भी पढ़ें: एमपी में पुरानी रजिस्ट्रियों पर बड़ा अपडेट, अब नए सिरे से होगा जमीन-मकान-प्लॉट का पंजीयन