17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल एम्स में शुरू होगी ओपीडी, कोरोना के अलावा दूसरी बीमारियों का भी होगा इलाज

15 सितंबर से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर डॉक्टर को दिखा सकेंगे

less than 1 minute read
Google source verification
OPD in bhopal AIIMS hospital

भोपाल एम्स में शुरू होगी ओपीडी, कोरोना के अलावा दूसरी बीमारियों का भी होगा इलाज

भोपाल. कोरोना संकटकाल में मरीजों के लिए एम्स से अच्छी खबर है। अब उन्हें एम्स में कोरोना के साथ दूसरी बीमारियों का इलाज भी मिल सकेगा। एम्स में डेडीकेटेड कोविड अस्पताल होने से स्टाफ का बड़ा हिस्सा कोरेाना मरीजों के लिए काम कर रहा था। वहीं सामान्य मरीज भी डर के चलते एम्स नहीं जा रहे थे। कोरेाना के बीच दूसरी बीमारियों के मरीजों को उपचार मुहैया कराने के लिए एम्स भोपाल में अब ओपीडी (बाह्यरोगी विभाग) एहतियात के साथ 15 सितंबर से शुरू हो जाएगी। एम्स भोपाल के अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लक्ष्मी प्रसाद ने बताया की कोरोना के अलावा की दूसरी बीमारियों के मरीजों के लिए 15 सितंबर से ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसमें मरीज अपने घर से ओआरएस (ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम) के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर अपॉइंटमेंट ले सकेंगे। इसी पोर्टल पर डॉक्टर की सहमति मिलने के बाद वे संबंधित विभाग में दिखा सकेंगे। अस्पताल में आने वाले मरीजों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाना होगा

272 नए नर्सिंग ऑफिसर्स ने किया ज्वाइन
एम्स भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार एम्स में 272 नए नर्सिंग ऑफीसर्स से ज्वाइन कर लिया। मालूम हो कि यहां 600 नर्सिंग ऑफिसर्स की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुए थे इनमें से 579 अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित हुआ था। इनमें से भी 360 चयनित नर्सिंग कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे।