भोपाल

मंत्रालय एनेक्सी में बैठेंगे सिर्फ 24 कैबिनेट मंत्री, ऐसी होगी व्यवस्था

113 करोड़ खर्च होंगे बिल्डिंग में उच्चस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, 36 विभाग ही शिफ्ट किए जाएंगे नए एनेक्सी में

भोपालFeb 17, 2018 / 11:53 am

योगेंद्र Sen

madhyapradesh mantralay

भोपाल। वल्लभ भवन मंत्रालय एनेक्सी में सिर्फ 24 कैबिनेट मंत्री बैठेंगे। सभी 12 राज्यमंत्री पुराने भवन में ही बैठेंगे। मंत्रालय के नए भवन का उद्घाटन 31 मार्च को प्रस्तावित है। मंत्रालय के नए भवन में अभी सिर्फ 36 विभागों को शिफ्ट किया जाएगा। जबकि, 18 विभाग पुरानी बिल्डिंग में ही रहेंगे। विभागों की शिफ्टिंग के साथ ही इसका रिनोवेशन वर्क शुरू हो जाएगा। इसके लिए राजधानी परियोजना प्रशासन (सीपीए) ने इप्को को आर्किटेक्ट नियुक्त किया है। रिनोवेशन का बजट 100 करोड़ रुपए से अधिक है। इस कार्य के लिए 18 से 20 माह का समय निर्धारित किया गया है। पुरानी और नई बिल्डिंग को तीसरी, चौथी और पांचवीं मंजिल से जोड़ा गया जाएगा। इसके अलावा दोनों नई बिल्डिंग की पहली मंजिल को छोड़कर बाकी को आपस में जोड़ा गया है।

बनेगा हाई सिक्योरिटी जोन
वल्लभ भवन मंत्रालय एनेक्सी सहित पूरे मंत्रालय को हाईसिक्योर जोन बनाया जाएगा। मंत्रालय में एंट्री करने वालों की जांच हाईटेक इस्टू्रमेंट से की जाएगी। कैम्पस में संदिग्ध वाहनों को रोकने के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी बूम बैरियर, पोलार्ड बैरियर और टायर किलिंग सिस्टम लगाए जाएंगे।

इमरजेंसी के लिए अलग व्यवस्था
मंत्रालय में इमरजेंसी के वक्त मुख्यमंत्री को सिक्योर जोन में लाने के लिए चौथी और पांचवीं मंजिल तक अलग सीढिय़ां बनाई जाएंगी। मुख्य सचिव बीपी सिंह की अध्यक्षता वाली हाईपॉवर कमेटी ने मंत्रालय को हाई सिक्योर बनाने के लिए अर्बन डेवलपमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के 113 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। यहां एसएएफ की पूरी बटालियन तैनात की जाएगी। बैरिक मंत्रालय कैम्पस में ही बनाए जाएंगे।

सेंट्रली एयरकूल्ड होगी एनेक्सी
एनेक्सी सेंट्रली एयरकूल्ड होगी। अभी मंत्रालय में केवल एडिशनल सेक्रेटरी स्तर के अफसरों को ही एयर कंडिशन लगाने की पात्रता है। इससे मंत्रालय का खर्च 422 करोड़ से बढ़कर 490 करोड़ हो जाएगा। कमेटी ने 68 करोड़ रुपए के रिवाइज्ड एस्टिमेट को भी मंजूरी दे दी है।

एनेक्सी-1
– यहां बैठेंगे सीएम और सीएस
एनेक्सी-१ में सबसे महत्वपूर्ण होगी। इसकी पांचवीं मंजिल पर मुख्यमंत्री बैठेंगे। इस फ्लोर पर केवल उनका सचिवालय रहेगा। चौथी मंजिल पर मुख्य सचिव और उनका सचिवालय रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री और प्रमुख सचिव भी चौथी मंजिल पर बैठेंगे।

कौन कहां बैठेगा
– तीसरी मंजिल पर वित्त मंत्री और गृह मंत्री बैठेंगे। उनके विभाग के अपर मुख्य सचिव के कक्ष भी इसी तल पर रहेंगे।
– दूसरी मंजिल पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री, नगरीय विकास एवं पर्यावरण मंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री बैठेंगे।
– पहली मंजिल पर राजस्व मंत्री और परिवहन मंत्री, वन मंत्री और संस्कृति मंत्री बैठेंगे।

एनेक्सी-2
– पांचवीं मंजिल पर स्वास्थ्य मंत्री और कृषि मंत्री बैठेंगे।
– तीसरी मंजिल पर स्कूल शिक्षा मंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री और स्कूल-उच्च शिक्षा राज्यमंत्री बैठेंगे।
– दूसरी मंजिल पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री, आदिम जाति कल्याण मंत्री, पशुपालन मंत्री और उर्जा एवं जनसंपर्क मंत्री बैठेंगे।
– पहली मंजिल पर पीडब्ल्यूडी मंत्री, जल संसाधन मंत्री, पीएचई मंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री बैठेंगे।

 

Hindi News / Bhopal / मंत्रालय एनेक्सी में बैठेंगे सिर्फ 24 कैबिनेट मंत्री, ऐसी होगी व्यवस्था

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.