आपने मसाला चाय, लेमन चाय, ब्लैक चाय खूब पी होगी या इनके बारे में खूब सुना भी होगा। लेकिन राजधानी भोपाल में चाय के आपको कई यूनिक फ्लेवर मिलते हैं। इनका स्वाद चखकर आप कहीं और की चाय पीना भूल जाएंगे। अगर आप भी हैं चाय के अलग-अलग फ्लेवर्स के शौकीन तो आइए भोपाल, और जरूर लीजिए एक गर्म चाय की प्याली..के अनोखे स्वाद का मजा… Patrika.com पर आज National Chai Day 2024 पर यहां जानें भोपाली चाय के क्यों दीवाने हो जाते लोग…
नमक वाली चाय
आपने अक्सर ही चीनी वाली चाय या फिर काली चाय का स्वाद चखा होगा लेकिन, क्या कभी नमक वाली चाय पी है? झीलों के खूबसूरत शहर भोपाल में आपको नमक वाली चाय मिलेगी जिसा स्वाद लेने भोपाली ही नहीं बल्कि अन्य शहरों और राज्यों से भी लोग यहां आते हैं। नमक वाली चाय पुराने भोपाल में सुलेमानी चाय के नाम से फेमस है। इस चाय को बनाने का अंदाज भी इसके नाम की ही तरह काफी अनोखा है। पहले पानी को उबला जाता है फिर इसमें चाय की पत्ती, चीनी और नमक मिलाया मिलकर लगभग घंटे भर उबालते हैं। इसकी खासियत ये है कि सर्व करते समय उबला हुआ दूध ऊपर से डालते हैं।