दुकान के बाहर लगाया फिलिस्तीन का झंडा
मामला भोपाल के गौतम नगर इलाके का है जहां 15 अगस्त पर एक युवक ने दुकान के बाहर फिलिस्तीन का झंडा फहरा दिया। रास्ते से निकलने वाले लोगों की नजर जब दुकान के बाहर लगे फिलिस्तीन के झंडे पर पड़ी तो वो हैरान रह गए। इसी दौरान भाजपा नेता नवीन शर्मा ने जब दुकान के बाहर लगाए गए फिलिस्तीन के झंडे को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद गौतम नगर थाना पुलिस तुरंत एक्शन में आई और दुकान पहुंचकर पहले तो झंडे को उतरवाया और झंडा लगाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस युवक को पकड़कर पुलिस थाने ले गई जहां उससे पूछताछ की जा रही है ।