भोपाल

भोपाल में एक ही रात में 15 जगह आग लगने से फीकी पड़ी दिवाली की रौनक

Diwali Fire Accident : शॉर्ट सर्किट और पटाखों के कारण भोपाल के 10 नंबर मार्केट, लालघाटी समेत लगभग 15 इलाके में आग लगने की घटनाएं घटित हुई है।

भोपालNov 01, 2024 / 11:40 am

Avantika Pandey

Fire in Bhopal On Diwali : मध्य प्रदेश में गुरुवार को पूरे धूमधाम से दिवाली मनाई गई। इस दौरान आग लगने की कई घटनाएं सामने आई है। राजधानी भोपाल में दीपावली की रात लगभग 15 इलाकों में आग लगने के मामले सामने आए है। इस हादसे में लाखों के सामान जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि इन हादसों में किसी तरह की जन हानि नहीं हुई।
शॉर्ट सर्किट और पटाखों के कारण भोपाल के 10 नंबर मार्केट, लालघाटी समेत लगभग 15 इलाके में आग लगने की घटनाएं घटित हुई है।

ये भी पढें – मोबाइल ब्लास्ट और गर्म तेल से झुलसा युवक, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

राजधानी में यहां लगी आग

लालघाटी, गोलबल फेस 1 – भोपाल(Bhopal) के लालघाटी फेस 1 इलाके के एक मकान में दिवाली के दिन आग(Fire in Bhopal On Diwali) लग गई। आग की चपेट में आकर माकन में रखा काफी सामन जलकर राख हो गया।

रातीबड़ – रातीबड़ में एक माकन में आग लगने से घर में रखा पूरा सामान जल गया।

10 नंबर मार्केट – भोपाल के 10 नंबर मार्केट में मौजूद एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। दुकान मालिक को इस हादसे के चलते भारी निकसान हुआ है।

इतवारा – इतवार स्थित एक मुहम्मदी मस्जिद के सामने एक इलक्ट्रोनिक पार्ट्स की दुकान में आग की घटना घटित हो हुई।

डॉ. आंबेडकर मार्केट नेहरूनगर कोटरा- यहां एक दुकान में आग लग गए। लोगों ने बड़ी सूझबूझ से दुकान में रखा सिलेंडर बाहर निकला, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई।

द्वारकानगर – द्वारकानगर में भी आग की दुर्घटना की खबर सामने आई है।

शाकिब नगर – शाकिब नगर में सड़क किनारे खड़ी एक वैन में अचानक आग लग गई। इस घटना से आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गयी।

जेके अस्पताल के सामने – जेके अस्पताल के सामने मौजूद चाय सुट्टा बार में आग लगने से हड़कंप मच गया।
भोपाल के ईदगाह हिल्स में भी आग की घटना देखने को मिली। जानकारी के मुताबिक, दीपावली की देर रात करीब 1 बजे मल्टी में खड़ी लगभग तीन से चार गाड़ियों में आग लग गई। आग की लपटों को देख मल्टी में रहने वाले लोगों ने घर से बाहर आकर आग बुझाई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वहीं हादसे की सूचना शाहजहानाबाद थाना में दी गई, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल की जांच की।

दुर्घटना से बचाव के थे इंतजाम

बता दें कि दिवाली पर होने वाली घटनाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग से लेकर दमकल और पुलिस प्रशासन पहले से अलर्ट पर थे। इसके लिए वाकायदा जेपी अस्पताल, एम्स, हमीदिया आदि की ओर से कई हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए थे। वहीं शहर में लगभग 14 इलाकों में पानी के टैंकर से साथ दमकल विभाग की टीम तैनात थी। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।

Hindi News / Bhopal / भोपाल में एक ही रात में 15 जगह आग लगने से फीकी पड़ी दिवाली की रौनक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.