
भोपाल। दिल्ली में हुई घटना के बाद शहर के ऐसे क्षेत्र और तंग गलियां जहां आग लगने की संभावना है। उन जगहों का फायर ऑडिट कराया जाएगा। किन गलियों में एम्बुलेंस नहीं जा सकती इसकी जानकारी भी की जाएगी। इस संबंध में सोमवार को कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने टाइम लिमिट की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि बिजली के तारों और ट्रांसफार्मरों की बिजली विभाग नियमित निगरानी रखे और फायर सेफ्टी के उपकरण लगवाएं। ऐसा करने से आग लगने की संभावना वाले क्षेत्रों में अचानक होने वाले हादसों को रोका जा सकता है। अगर हादसा होता भी है, तो उससे नुकसान नहीं होगा। कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने कार्यालयों के लंबित आवेदनों और प्रकरणों की एंट्री ऑनलाइन करें।
80 से 100 रुपए किलो में बेच रहे थे प्याज, जांच के बाद 18 क्विंटल जब्त
भोपाल। प्याज की बढ़ती कीमत को लेकर सोमवार को खाद्य विभाग के अमले ने अलग-अलग डिपार्टमेंटल स्टोर में जांच कर 18 क्विंटल प्याज जब्त की है। जिला आपूर्ति अधिकारी ज्योतिशाह नरवरिया ने बताया कि जांच के दौरान करोंद, इंद्रपुरी, अयोध्या नगर, कोहेफिजा और अयोध्या नगर के स्टोर में जांच के दौरान प्याज 80 से 100 रुपए किलो के भाव में बिकता मिला। दुकानों पर रेट के बोर्ड नहीं लगे थे, कितना स्टॉक है इसकी जानकारी भी नहीं दी थी। 7 डिपार्टमेंटल स्टोर पर कार्रवाई करते हुए कुल 18 क्विंटल प्याज जब्त की है। जिसका बाजार रेट एक लाख 87 हजार रुपए है।
इधर 7 रुपए किलो बेची प्याज...
प्याज की बढ़ती कीमतों और जमाखोरी को रोकने के लिए सोमवार को जिला प्रशासन ने शहर में 4 जगहों पर सस्ती प्याज के स्टॉल लगाकर 70 रुपए किलो की दर से 2 किलो प्रति व्यक्ति प्याज बेची है। ये स्टॉल वि_ल मार्केट, पिपलानी, कोलार और बैरागढ़ में खाद्य अधिकारी ने स्टॉल लगवाए। रविवार को भी 4 स्टालों से 16 क्विंटल 50 किलो प्याज का विक्रय किया गया था। सोमवार को भी चारो प्याज स्टाल से 9 क्विंटल से अधिक प्याज का विक्रय हुआ है।
Published on:
10 Dec 2019 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
