
Officers and employees allowance increased in MP
MP News : नवरात्रि का त्यौहार अपने साथ कई सारी खुशियां लेकर आई है। इन खुशियों के चलते मध्यप्रदेश के कर्मचारियों की बल्ले बल्ले हो गई है। राज्य सरकार ने उनके वेतन भत्तों में इजाफा कर दिया है। इससे उनके वेतन में 5 से 10 प्रतिशत तक का इजाफा होगा। मासिक वाहन भत्ता, दैनिक भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता के साथ ही कर्मचारियों को अनुग्रह राशि का भी फायदा मिलेगा।
अधिकारी-कर्मचारियों की श्रेणियों के हिसाब से सरकार ने हवाई, रेल और बस यात्रा पर भत्ता, मील भत्ता, यात्रा के दौरान ठहरने की पात्रता, तबादला होने पर सामान परिवहन और शासकीय सेवकों को स्थाई यात्रा भत्ते में भी वृद्धि की है। यह उन्हें वेतन व श्रेणी के हिसाब से मिलेंगे।
शासकीय सेवक की मृत्यु होने पर उनके परिवर को वेतनमान में बैंड वेतन एवं बैंड वेतन के योग के छह माह के बराबर अधिकतम 50 हजार रुपए तक अनुग्रह राशि दी जाती है। अब इसे बढ़ाकर 125000 रुपए स्वीकृत की गई है। शासकीय चिकित्सकों को वेतन बैंड में समान वेतन तथा ग्रेड वेतन में नॉन प्रक्टिस एलांउस 25 प्रतिशत था, अब यह 20 प्रतिशत मिलेगा।
Published on:
05 Apr 2025 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
