भोपाल

अवैध मकानों को 24 घंटे में खाली करने की चेतावनी देकर लौटा था अमला, आज हो सकती है कार्रवाई

24 घंटे में खाली करने की चेतावनी देकर लौटा अमला

भोपालDec 24, 2019 / 11:20 am

देवेंद्र शर्मा

nagar nigam bhopal

भोपाल। भाजपा की पूर्व पार्षद संध्या गोविंद जाट का 74 बंगला से लगे शिवनगर के आवास को प्रशासन ने अपनी कार्रवाई वाली सूची में रखा है। टीटीनगर एसडीएम ने इसके निर्माण को गलत बताते हुए इसे हटाने नोटिस जारी किए। प्रशासन की टीम यहां सोमवार को पहुंची और आवास खाली करने 24 घंटे का समय दिया।

रूपरेखा तैयार की जा रही
बताया जा रहा है कि करीब छह माह से इसके लिए कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की जा रही है। अभी एक माह पहले भी नोटिस दिया था, पंद्रह दिन पहले भी दिया गया। सोमवार को फिर टीम पहुंची। यहां मीटर को उखाड़ा गया।

आज गिराया जा सकता है
संभवत: मंगलवार को इसे गिराया जा सकता है। प्रशासन से जुड़े अफसरों का कहना है कि करीब 10 हजार वर्गफीट का निर्माण 74 बंगला क्षेत्र में किया, जहां आवास के साथ दुकान भी तैयार की गई। जिस जगह के लिए पट्टा है, उससे हटकर ये बना है।

Hindi News / Bhopal / अवैध मकानों को 24 घंटे में खाली करने की चेतावनी देकर लौटा था अमला, आज हो सकती है कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.