करीब पांच घंटे तक परिवार टंकी पर चढ़ा रहा। परिवार का आरोप है कि, उनकी कृषि भूमि पर गांव के दबंगों ने कब्जा कर लिया है जानकारी के मुताबिक, भोजपुरा कलां नजीराबाद निवासी श्यामबाई पति दौलतराम के नाम से पानी की टंकी से नीचे पुलिस अधीक्षक को लिखे शिकायती आवेदन के पर्चे फेंके । इसमें लिखा-मेरे पति दौलतराम के स्वामित्व की 5 एकड़ जमीन ग्राम भुजपुरा कला तहसील बैरसिया में है। जिसका पट्टा मेरे पति दौलत राम के नाम से शासन ने पट्टा दे रखा है। 3 एकड़ में गेहूं, 2 एकड़ में सरसो की फसल लगी है।
यह भी पढ़ें- गड्ढे के पानी में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत, घर से कहकर निकले थे ये आखिरी बात
परिवार ने रखी थी ये मांग
गांव के रहने वाले मोती लाल गौर, राधेश्याम गौर, पूर्व सरपंच गया प्रसा, कल्लू गौर, प्रकाश गौर, बाबूलाल गौर, देवा गौर, रामस्वरूप गौर जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। वह धारदार हथियार लेकर जमीन पर पहुंच जाते हैं। गया प्रसाद बंदूक दिखाकर धमकाता है। वह लोग फसल नहीं काटने देते। पुलिस सुनवाई नहीं करती। मंगलवार को श्यामबाई समेत उनके परिवार के दो सदस्य जेल पहाड़ी पर बनी पानी टंकी पर पहुंचे। वह गेट खोलकर अंदर चले गए। बाद में टंकी में चढ़ गए। पूर्व सरपंच पर FIR कराने के साथ जमीन वापस दिलाने की मांग कर रहा था।
बुजुर्ग मां के साथ टंकी पर चढ़ा युवक
मामला शहर के जहांगीराबाद थाना इलाके का है जहां पुरानी जेल के सामने बनी पानी की टंकी पर एक युवक अपनी बुजुर्ग मां के साथ मंगलवार को चढ़ गया। बुजुर्ग मां के साथ युवक को जैसे ही टंकी पर चढ़े युवक को लोगों ने देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और इसी बीच पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और टंकी पर चढ़े युवक को समझाने की कोशिश की। इसके बाद 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन सभी को सकुशल नीचे उतारा।