scriptग्रुप डांस कॉम्पीटिशन में बॉलीवुड सॉन्ग की नो एंट्री, गोपियां बनीं विनर्स | Patrika News
भोपाल

ग्रुप डांस कॉम्पीटिशन में बॉलीवुड सॉन्ग की नो एंट्री, गोपियां बनीं विनर्स

एनुअल फेस्ट अद्विता-2018

भोपालFeb 08, 2018 / 11:52 am

दीपेश तिवारी

Nutan college
1/4

‘भक्ति’ थीम पर बेस्ड इस कॉम्पीटिशन की सबसे खास बात यह रही कि इसमें किसी भी प्रतिभागी ने बॉलीवुड सॉग्स पर परफॉर्म नहीं किया। इस कॉम्पीटिशन में कान्हा रास की प्रस्तुति देकर ‘गोपियां’ गु्रप पहले स्थान पर रहा। वहीं दूसरे स्थान पर रिद्मिक स्क्वॉड और गौरिक गु्रप तीसरे स्थान पर रहा। इसमें कान्हा और शिवगामिनी गु्रप को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। अद्विता-2018 के तहत अरेबिक और राजस्थानी मेहंदी, हेयर स्टाइलिंग, गु्रप डे, सोलो सिंगिंग कॉम्पीटिशन भी आयोजित किए गए।

Nutan college
2/4

एनुअल फेस्ट अद्विता-2018 में जहां प्रतिभागियों ने बॉलीवुड सॉग्स पर परफार्म किया, वहीं कुछ प्रतिभागियों ने फिल्मी स्टाइल में गुलाब का फुल देते हुए प्रेम का इजहार करने के दृश्य में फोटो खिंचवाई। प्रस्तुति दे रही सभी प्रतिभागियों ने एक-दूसरे के साथ खूब मस्ती करते हुए। मेहंदी, हेयर स्टाइलिंग में भी सेल्फी ली।

Nutan college
3/4

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतिभागियों ने जहां मेहंदी (अरेबिक), ग्रुप डे में भाग लिया वहीं छात्रा ने हेयर स्टाइलिंग में नए अंदाज में पोज दिया। बता दें कि हेयर स्टाइलिंग में अश्लेषा चौहान ने प्रथम, प्रियंका कश्यप ने द्वितिय और रीमा कदम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Nutan college
4/4

कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के कई शहरो में बहनें महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष आदि पदों पहुंची हैं। जहां बहनें हैं वहां शासन अच्छे से चल रहा है। इंदौर में महापौर बहन हैं यह इंदौर स्वच्छता के मामले में नंबर एक स्थान पर है। कहा कि बेटियां आगे बढ़ेगी तभी प्रदेश आगे बढ़ेगा। इस दौरान प्राचार्य डॉ. मंजुला शर्मा ने दिव्यांग, दृष्टिबाधित छात्राओं के लिए बस संचालन करने की अनुमति मांगी। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह, आयुक्त नीरज मंडलोई, छात्रसंघ परामर्शदाता समिति प्रभारी डॉ. अलका प्रधान, छात्रसंघ अध्यक्ष सोनम ओंकारी, उपाध्यक्ष ऋचा शर्मा सहित अन्य छात्राएं मौजूद रहीं।

Hindi News / Photo Gallery / Bhopal / ग्रुप डांस कॉम्पीटिशन में बॉलीवुड सॉन्ग की नो एंट्री, गोपियां बनीं विनर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.