कांग्रेस शुरु से ही नर्सिंग घोटाले में पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री रहे विश्वास सारंग की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग कर रही है। बीजेपी ने अब घोटाले से अपना पल्ला झाड़ते हुए पलटवार किया है। बीजेपी ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में बड़ी संख्या में फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने का आरोप लगाया है। बीजेपी का कहना है कि प्रदेश में 2019—2020 में कांग्रेस सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ के कार्यकाल में 453 कॉलेजों को मान्यता दी गई थी। जांच में इनमें से कई फर्जी पाए गए थे।
नर्सिंग घोटाले में कांग्रेस के निशाने पर आए तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि सीबीबाई ने जिन 66 कॉलेजों को अनसूटेबल यानि अमान्य पाया था उनमें से 39 कॉलेज तब खुले थे जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। सन 2019 में कांग्रेस की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ के कार्यकाल में सबसे ज्यादा 353 नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता दी गई थी।
इधर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो का बयान जारी किया है। इसके अनुसार नर्सिंग काउंसिल ने 2018-19 में करीब 250 पुराने एवं फर्जी मान्यता प्राप्त कॉलेजों को बंद करा दिया। मान्यता या रिन्यूअल के लिए पारदर्शिता प्रणाली लागू करवाई। सभी पेपर ऑनलाइन जमा करवाने का सिस्टम बनवाया और कॉलेज बिल्डिंग के फोटो गूगल लोकेशन के साथ टैग करवाने का काम शुरु किया।