क्या है एनपीएस वात्सल्य योजना
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में ‘एनपीएस वात्सल्य योजना’ की शुरूआत की है। इस योजना के तहत माता- पिता को पेंशन खाते में निवेश कर अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचत करने की सुविधा दी गई है। माता -पिता ऑनलाइन या बैंक के जरिए योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना के तहत हर साल न्यूनतम 1000 रुपये अकाउंट में डाले जा सकते है,अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।कितना है सालाना औसत रिटर्न
इस योजना के तहत सालाना औसत रिटर्न 14% है। यदि तीन साल के बच्चे के लिए आप हर महीने 15,000 का निवेश 15 साल तक करते हैं, और इस पर 14% वार्षिक रिटर्न मिलता है, तो 15 साल बाद यह राशि लगभग 91.93 लाख हो जाएगी।योजना के लिए पात्रता
-इस योजना का लाभ नाबालिग बच्चों (18 वर्ष से कम आयु) को मिलेगा।-यह योजना उन भारतीय नागरिकों के लिए है जो अपने बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए दीर्घकालिक निवेश करना चाहते हैं।