MUST READ :18 साल से ऊपर के लोगों के लिए शाम 4 बजे से शुरु होगा रजिस्ट्रेशन
बुक कर सकते हैं दिन और स्थान
पंजीयन के दौरान एक आइडीप्रूफ, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन कार्ड, वोटर कार्ड, सिलेक्ट कर आइडी क्रमांक दर्ज करें। अपना नाम जेंडर, जन्म का वर्ष भी दर्ज करें। शेड्यूल नॉउ का बटन दबाएं और अपने क्षेत्र का पिनकोड दर्ज करें।
टीकाकरण के लिए आप दिनांक एवं स्थान भी बुक कर सकते हैं। मैसेज के माध्यम से आपके पास वैक्सीनेशन की सूचना पहुंचेगी। एक मोबाइल से चार व्यक्तियों का पंजीयन ही किया जा सकता है। आज से पंजीयन के लिए पोर्टल खुल चुका है।
MUST READ: बड़ा फैसला: 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को फ्री में लगेगी वैक्सीन
वैक्सीन की व्यवस्था करना बड़ी चुनौती
इधर, एक मई से 18 साल से ऊपर के 8 से 9 लाख लोगों को वैक्सीन लगाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। इसके लिए जिले में फीवर क्लीनिक व अन्य सेंटरों को मिलाकर बनाए गए 175 सेंटरों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। एसडीएम सर्किल स्तर पर 10-10 टीमें अलग से वैक्सीनेशन के लिए दी गई हैं।
ये टीमें अपने-अपने सर्किल में कैम्प लगाकर वैक्सीनेशन करेंगी। इसमें कॉलोनी, सरकारी कॉलेज, स्कूल, निजी कॉलेज या कोई अन्य संस्थान में भी टीमें कैम्प लगा में आत्मनि सकती है। इन टीमों में राजस्व कर्मचारियों के अलावा हेल्थ विभाग के नर्स, डॉक्टर भी रहेंगे। इसके लिए स्टाफ बढ़ाया जा रहा है। सबसे बड़ी चुनौती इतने लोगों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था करना है।