भोपाल

सुविधा: मैसेज के माध्यम से आपको मिल जाएगी वैक्सीनेशन की जानकारी

पोर्टल के माध्यम से आप अपना पंजीयन कराएं…..

भोपालApr 28, 2021 / 07:09 pm

Astha Awasthi

vaccination

भोपाल। कोरोना संक्रमण को रोकने जिले में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने शहर वासियों से अपील की है https://cowin.gov.in पोर्टल पर Register/Sign in Yourself ऑप्शन के माध्यम से आप अपना पंजीयन कराएं। पंजीयन के लिए ओटीपी बटन क्लिक कर ओटीपी प्राप्त करें फिर उसे कॉलम में दर्ज करें।

MUST READ :18 साल से ऊपर के लोगों के लिए शाम 4 बजे से शुरु होगा रजिस्ट्रेशन

IMAGE CREDIT: patrika

बुक कर सकते हैं दिन और स्थान

पंजीयन के दौरान एक आइडीप्रूफ, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन कार्ड, वोटर कार्ड, सिलेक्ट कर आइडी क्रमांक दर्ज करें। अपना नाम जेंडर, जन्म का वर्ष भी दर्ज करें। शेड्यूल नॉउ का बटन दबाएं और अपने क्षेत्र का पिनकोड दर्ज करें।

टीकाकरण के लिए आप दिनांक एवं स्थान भी बुक कर सकते हैं। मैसेज के माध्यम से आपके पास वैक्सीनेशन की सूचना पहुंचेगी। एक मोबाइल से चार व्यक्तियों का पंजीयन ही किया जा सकता है। आज से पंजीयन के लिए पोर्टल खुल चुका है।

MUST READ: बड़ा फैसला: 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को फ्री में लगेगी वैक्सीन

Third stage of corona vaccination
IMAGE CREDIT: patrika

वैक्सीन की व्यवस्था करना बड़ी चुनौती

इधर, एक मई से 18 साल से ऊपर के 8 से 9 लाख लोगों को वैक्सीन लगाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। इसके लिए जिले में फीवर क्लीनिक व अन्य सेंटरों को मिलाकर बनाए गए 175 सेंटरों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। एसडीएम सर्किल स्तर पर 10-10 टीमें अलग से वैक्सीनेशन के लिए दी गई हैं।

ये टीमें अपने-अपने सर्किल में कैम्प लगाकर वैक्सीनेशन करेंगी। इसमें कॉलोनी, सरकारी कॉलेज, स्कूल, निजी कॉलेज या कोई अन्य संस्थान में भी टीमें कैम्प लगा में आत्मनि सकती है। इन टीमों में राजस्व कर्मचारियों के अलावा हेल्थ विभाग के नर्स, डॉक्टर भी रहेंगे। इसके लिए स्टाफ बढ़ाया जा रहा है। सबसे बड़ी चुनौती इतने लोगों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था करना है।

Hindi News / Bhopal / सुविधा: मैसेज के माध्यम से आपको मिल जाएगी वैक्सीनेशन की जानकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.