चलाया जाए जांच अभियान
वहीं राजधानी के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि अगर कहीं भी भूमि पर ढाबा, रेस्टोरेंट बनाकर व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है तो ऐसे लोगों से व्यावसायिक दर पर बिजली बिल वसूला जाए। साथ ही जिन ढाबा, रेस्टोरेंट में आवासीय दर पर बिजली के बिल भरे जा रहे हैं और इसे रोकने के लिए भी जांच अभियान चलाया जाए।
कलेक्टर ने दिए निर्देश
जानकारी के लिए बता दें कि कलेक्टर ने शहर के बीच में जिन जगहों पर भी आवासीय भूमि की अनुमति पर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं, उनके विरूद्ध भी अर्थदंड लगाकर फिर से डायवर्सन करवाकर राजस्व वसूली के लिए निर्देश दिए हैं। इन जगहों में अरेरा कॉलोनी, रोहित नगर, होशंगाबाद रोड, कोलार आदि क्षेत्रों को भी शामिल किया गया है।