scriptइस नंबर (901315….) से Whatsapp के जरिए बुक कर सकते हैं वैक्सीनेशन स्लॉट, जानिए आसान तरीका | Now slots for Covid vaccination can also be booked through WhatsApp | Patrika News
भोपाल

इस नंबर (901315….) से Whatsapp के जरिए बुक कर सकते हैं वैक्सीनेशन स्लॉट, जानिए आसान तरीका

वॉट्सऐप पर कोविड -19 टीकाकरण अपॉइंटमेंट्स को अब MyGov हेल्पडेस्क नंबर पर “बुक स्लॉट” टेक्स्ट भेजकर बुक किया जा सकता है….

भोपालAug 25, 2021 / 11:46 am

Astha Awasthi

भोपाल। कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए सरकार ने नया कदम उठाया है। अब लोग व्हाट्सएप के जरिए भी वैक्सीन के स्लॉट की बुकिंग कर सकते हैं और अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में जानकारी ले सकते हैं। बता दें कि व्हाट्सएप का नया फीचर MyGov Corona Helpdesk के साथ काम करेगा। इस पर उपयोगकर्ताओं अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र का पता लगाने और अपनी वैक्सीन स्लॉट बुक करने का काम आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए नंबर जारी किए गए हैं।

 

gettyimages-917420308-170667a.jpg

बता दें कि कुछ दिन पहले ही WhatsApp पर वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की सुविधा मिली है जिसके बाद अभी तक करीब 32 लाख सर्टिफिकेट डाउनलोड किए गए हैं। इसलिए अगर आपने अभी तक अपना कोविड -19 वैक्सीनेशन नहीं लिया है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर स्लॉट बुक कर सकते हैं। जानिए क्या है तरीका….

– अपने फोन MyGov Corona Helpdesk चैटबॉट का नंबर +91-9013151515 सेव करें।

– अब व्हाट्सएप ओपन करें और MyGov Corona Helpdesk कॉन्टेक्ट को ओपन करें।

– अब Book Slot लिखकर मैसेज करें।

– इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर छह अंकों का एक ओटीपी आएगा।

– इसके बाद आपसे लोकेशन, तारीख और वैक्सीन का नाम चुनने का विकल्प मिलेगा।


– आपके पिन कोड के हिसाब से आपको नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कर दिया जाएगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x83osxt

Hindi News / Bhopal / इस नंबर (901315….) से Whatsapp के जरिए बुक कर सकते हैं वैक्सीनेशन स्लॉट, जानिए आसान तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो