भोपाल

अब सिर्फ 1 रुपए में मिलेगा सेनेटरी पैड, दवाएं भी हुई सस्ती

MP News: केंद्रों में 2 हजार से अधिक उच्च गुणवत्ता युक्त दवाइयां मौजूद रहेंगी…..

भोपालSep 17, 2024 / 02:05 pm

Astha Awasthi

Sanitary pads

MP News: अब आपको सिर्फ एक रुपए में सेनेटरी पैड उपलब्ध कराए जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि भोपाल के जेपी अस्पताल में मंगलवार से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की शुरुआत की जा रही है।
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि इसका उद्देश्य सस्ती दरों पर गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं मरीजों को मुहैया कराना है। जिससे स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ बनाई जा सकें। इसके जरिए उन लोगों तक पहुंचना है, जो महंगी दवाओं के कारण आवश्यक उपचार का खर्च नहीं उठा सकते हैं।

मिलेंगे 300 प्रकार के सर्जिकल आइटम

इन केंद्रों में 2 हजार से अधिक उच्च गुणवत्ता युक्त दवाइयां मौजूद रहेंगी। इसके साथ 300 प्रकार के सर्जिकल उत्पाद उपलब्ध होंगे। इन केंद्रों पर डब्ल्यूएचओ जीएमपी निर्माता द्वारा निर्मित दवाइयों की बिक्री की जाती है। इसके साथ 45 से ज्यादा प्रकार की विशिष्ट श्रेणी की दवाइयां जैसे डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और गैस्ट्रो इत्यादि भी इन केंद्रों पर उपलब्ध होती है।

ब्रांडेड दवाओं से कई गुना सस्ती

खास बात यह है कि महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, सिर्फ एक रुपए में सेनेटरी पैड उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं डॉ. तिवारी ने कहा कि ब्रांडेड दवाइयां की तुलना में यह दवाइयां 50 फीसदी से 90 फीसदी तक सस्ती होती है। सभी दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित जांच जारी है।
इन केंद्रों पर दवाएं आसानी से उपलब्ध होती हैं। इससे अब लोगों को महंगी दवाओं के लिए अधिक भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है।

Hindi News / Bhopal / अब सिर्फ 1 रुपए में मिलेगा सेनेटरी पैड, दवाएं भी हुई सस्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.