राजस्व महाअभियान के तहत इ-केवायसी, नक्शा तरमीम यान बंटान व राजस्व खातों के खसरों को आधार से लिंक करने अब ऐसे ही आयोजनों की पड़ताल की जा रही है। यहां साम़ुहिक भोज में गांव व समाज के लोग उपस्थित होते हैं और उनके खातों को खसरे से लिंक कराने या इ-केवायसी कराना आसान होता है। साथ ही इसकी जानकारी और सुझाव तो दिया ही जा सकता है।
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: ‘फार्मर रजिस्ट्री’ होने पर ही मिलेंगे किस्त के रुपए, तुरंत करें ये काम