scriptअब नहीं लगेगा लॉकडाउन: सीएम ने कहा- कोरोना रोकने के लिए लॉकडाउन छोड़कर करेंगे सभी उपाय | Now lockdown will not be done in Madhya Pradesh | Patrika News
भोपाल

अब नहीं लगेगा लॉकडाउन: सीएम ने कहा- कोरोना रोकने के लिए लॉकडाउन छोड़कर करेंगे सभी उपाय

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए यह आवश्यक है कि आगामी त्यौहार होली आदि घर पर ही मनाए जाएं।

भोपालMar 22, 2021 / 07:48 am

Pawan Tiwari

अब नहीं लगेगा लॉकडाउन: सीएम ने कहा- कोरोना रोकने के लिए लॉकडाउन छोड़कर करेंगे सभी उपाय

अब नहीं लगेगा लॉकडाउन: सीएम ने कहा- कोरोना रोकने के लिए लॉकडाउन छोड़कर करेंगे सभी उपाय

भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान चिंता जाहिर की है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में दोबारा कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे समय में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता कोरोना संक्रमण रोकना है।
सभी प्रभारी अधिकारी सक्रिय हो जाएं और अपने-अपने जिलों की रोज मॉनिटरिंग करें। सभी जिले क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक कर जिलों में कोरोना संक्रमण रोकने, टेस्टिंग व उपचार की उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित करें।
नहीं लगेगा लॉकडाउन
मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक गतिविधियाँ प्रभावित न हों। जनता को परेशानी न हो, इसके मद्देनजर हमें कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन छोड़कर अन्य सभी उपाय करने होंगे। जनता को जागरूक करना होगा कि सभी मास्क लगाएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग रखें व सभी आवश्यक सावधानियां बरतें। इसके लिए जन-प्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि सभी का सक्रिय सहयोग लेना होगा।

भोपाल में सर्वाधिक प्रकरण
कोरोना की जिलेवार समीक्षा में पाया गया कि भोपाल में सर्वाधिक 382, इंदौर में 326 जबलपुर में 108, बैतूल में 42, ग्वालियर में 41, रतलाम में 38, खरगोन में 35, सागर में 34, उज्जैन में 28, छिंदवाड़ा में 27, बुरहानपुर में 21 तथा खंडवा में 20 नए प्रकरण आए हैं। गत 7 दिनों के औसत के अनुसार प्रदेश में प्रतिदिन औसत 1019 प्रकरण पॉजिटिव आ रहे हैं। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी रेट 5.3 प्रतिशत हो गई है।
घर पर ही मनाएं त्यौहार
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए यह आवश्यक है कि आगामी त्यौहार होली आदि घर पर ही मनाए जाएं। इन त्यौहारों पर चल समारोह प्रतिबंधित रहेंगे। कहीं भी भीड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सामाजिक गतिविधियां एवं मेले प्रतिबंधित
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में मेले प्रतिबंधित रहेंगे। जिन जिलों में कोरोना के कम प्रकरण हैं, उन्हें छोड़कर शेष सभी में सामाजिक गतिविधियां भी प्रतिबंधित रहेंगी। सीमित संख्या के साथ आवश्यक सामाजिक गतिविधियां जिला प्रशासन की अनुमति से की जा सकेंगी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8034v2

Hindi News / Bhopal / अब नहीं लगेगा लॉकडाउन: सीएम ने कहा- कोरोना रोकने के लिए लॉकडाउन छोड़कर करेंगे सभी उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो