Air India की मुंबई-जोधपुर फ्लाइट को किया जयपुर डायवर्ट
राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली मुंबई बेंगलुरु हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में भोपाल के यात्रियों को अब नया मैन्यू परोसा जाएगा। एयर इंडिया ने इस त्योहारी सीजन की शुरूआत के बीच घरेलू उड़ानों में यात्रियों के खाने पीने के लिए नया मैन्यू पेश किया है। एयरलाइन के मुताबिक यात्रियों के लिए यह मेन्यू 1 अक्टूबर से पेश किया गया है। नए मैन्यू में इस तरह के विकल्प है जिनमें यात्रियों के लिए स्वाद के साथ सेहत का भी ध्यान रखा गया है।
इकोनॉमी क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को नाश्ते में चीज मशरूम आमलेट आलू जीरा और कॉन फ्लेक्स मिलेगा। इसके अलावा लंच में वेज बिरयानी मालाबार चिकन करी और मिक्स वेज का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके अलावा वेजिटेबल फ्राइड राइस, रेड चिली चिकन और ब्लूबेरी वनीला का स्वाद भी मिलेगा। दूसरी ओर बिजनेस क्लास के घरेलू यात्रियों को नाश्ते में शुगर फ्री डार्क चॉकलेट, मस्टर्ड क्रीम, चिकन 65 के अलावा भारतीय डिश जैसे आलू पराठा मैदा बड़ा और इडली परोसी जाएगी। यह यात्री लंच में फिश करी, चिकन, चिकन सेंडविच चिकन 65 का लुत्फ उठा सकेंगे। एयरलाइन का कहना है कि घरेलू उड़ानों के लिए बने इस मेन्यू को टॉप शेफ ने चुना है। इस बात का ध्यान रखा गया है कि यात्रियों को भारतीय पारंपरिक खाने के अलावा इंटरनेशनल मील का भी ऑप्शन दिया जाए। इससे सभी तरह के यात्रियों को अपनी पसंदीदा डिशेज मिल सकेंगी। इसके साथ अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने वाले लोग भी स्वास्थ्यवर्धक और पारंपरिक व्यंजनों का मजा ले सकेंगे। अभी तक लोगों की शिकायत रहती थी कि उनकी पसंद की डिशेज नहीं मिलती हैं। उनकी यह शिकायत भी दूर हो जाएगी।