वहीं अब वैक्सीन लगवाने के लिए आपको पहले से रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। इसमें आपको अपने करीबी सेंटर का चुनाव करना पड़ता है। लेकिन अब लोगों की सुविधा के लिए व्हाट्सएप ने एक चैटबॉट बनाया है जिसके जरिए आप अपने आस-पास के इलाके में मौजूद वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में पता कर सकते हैं।
MUST READ: फायदेमंद वैक्सीन: टीके के बाद भी लोगों को हो रहा कोरोना संक्रमण, लेकिन जान को खतरा नहीं
इस नंबर पर करें मैसेज
इसके लिए आपको बस +919013151515 नंबर को अपने मोबाइल में सेव करके। व्हाट्सएप पर नमस्ते मैसेज करना होगा। थोड़ी देर बाद आपसे आपके इलाके का पिन कोड पूछा जाएगा। इसका जवाब देते ही आपको करीबी वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी मिल जाएगी।
बता दें कि वैक्सीन के तीसरे चरण में टीका लगवाने के लिए आप कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 1 मई से तीसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। तीसरे चरण में 18 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति टीका लगवा सकता है।
MUST READ: अब घर-घर जाकर फ्री में होगा ‘कोरोना टेस्ट’, 1 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट
उपलब्धता के हिसाब से होगा वैक्सीनेशन
12, 13 और 15 मई को 960 केन्द्रों पर 96 हजार लोगों को टीके लगाए जाएंगे। बाद में वैक्सीन की उपलब्धता के हिसाब से कार्यक्रम आगे बढ़ाया जाएगा। फिलहाल इस आयु वर्ग के लिए दोनों कंपनियों से वैक्सीन के डेढ़ लाख 29 लाख डो डोज प्रदेश को मिले हैं। इससे पहले 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वालों को 1 मई से टीका लगाया जाना था। फिर 3 मई की तारीख तय हुई, लेकिन दोनों बार ऐसा नहीं हो सका।