MUST READ: फेफड़ों में 80 फीसदी संक्रमण, अस्पताल में 30 मौतें देखीं, पर जरा भी नहीं डरीं शांतिबाई
नए सिरे से किया गया है तैयार
इनमें 320 बिस्तर होंगे, जो ऑक्सीजन सपोर्ट वाले होंगे। 25 अप्रेल के पहले दोनों अस्पताल शुरू करने की योजना है। इस तरह भोपाल के मरीजों को भर्ती करने की सुविधा मिल जाएगी। बीते साल ही ये कोच मोबाइल आइसोलेशन में बदले गए थे, जिन्हें रेलवे द्वारा नए सिरे से तैयार किया जा रहा है।
MUST READ: सर्दी, खांसी, बुखार हो तो न करें देर, तुरंत कराएं अपना चेकअप
दिल्ली भेजे गए थे 44 कोच
बीते साल 44 कोच भोपाल से दिल्ली भेजे गए थे। आइसोलेशन कोच को जगह देने के लिए दोनों स्टेशनों पर आने जाने वाली ट्रेन के प्लेटफार्म में परिवर्तन किय गया है। भोपाल रेल मंडल के पास 50 मोबाइल आइसोलेशन कोच हैं। एक कोच में 8 मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था है। कोच में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अलग केबिन है। साथ ही दवा रखने, मरीजों के नहाने और शौचालय की व्यवस्था है ।